राजसमंद। राजसमंद विधानसभा की ग्राम पंचायत पीपली अहिरान, कुरज, गीलुंड, कुंडिया आदि ग्राम पंचायतों का आम आदमी पार्टी राजसमंद के पदाधिकारियों ने गांव/वार्ड कमेटी अभियान के तहत डोर टू डोर जनसंपर्क किया । कहीं स्थानों पर छोटी-छोटी बैठके भी की गई।
आप सरकार ने दिल्ली एवं पंजाब में किए गए जनहित कार्य से प्रभावित होकर अनेक लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली ।
इस दौरान प्रदेश संयुक्त सचिव अमित वर्मा,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कालूराम कुमावत, मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर, कुंवारिया ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु कीर आदि उपस्थित थे।
प्रेषक-
पप्पू लाल कीर
AAP- जिला मीडिया प्रभारी
Mo. 8003695834
pappukeer31275@gmail.com