जयपुर: नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) द्वारा छह दिवसीय “एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक” का समापन शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ। कार्यक्रम का समापन एक वॉकेथोन के साथ हुआ जिसमे सभी हितधारको ने भाग लिया। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय के बच्चो के लिए एक विशेष डॉग शो भी आयोजन किया गया।
दिन की शुरुवात सुबहे वॉकेथोन के साथ हुई जिसमे एयरपोर्ट ऑपरेटर, यात्री, एयरलाइंस, सीआईएसएफ और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सहित सभी हितधारको ने भाग लिया। वॉकेथोन एयरपोर्ट के टेर्मिनल 2 से शुरू होकर जवाहर सर्किल तक निकाली गयी। वॉकेथोन की अगुआई BCAS के रीजनल डायरेक्टर और एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी अफसर ने की। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय के 50 बच्चो को एयरपोर्ट पे सिक्योरिटी सम्बंदित जानकारियां दी गयी। बच्चो के लिए एक विशेष डॉग शो भी आयोजित किया गया।
सप्ताह के दौरान कई जागरूकता सत्र, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, उत्कर्ष सेवा के लिए पुरस्कार कार्यक्रम, लैपल्स और बैज का वितरण, डॉग शो तथा विभिन्न यात्री सहभागिता कार्यक्रमों, सेमिनार और टॉक शो का आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रम “सी इट, से इट, सिक्योर इट (See it, Say it, Secure it) की थीम पर आयोजित किए गए ।
“पहली बार हमने जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और राज्य के अन्य एयरपोर्ट्स पर एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक का आयोजन किया । इस उत्सव के पीछे मुख्य उद्देश्य सुरक्षा संबंधी जागरूकता पैदा करना और प्रारंभिक स्तर पर संभावित खतरों की पहचान करना है,” धारा सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, बीसीएएस जयपुर ने कहा।
सिंह ने बताया कि पूरा कार्यक्रम हवाई अड्डे पर काम करने वाले या प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा चेतना को मजबूत करने के लिए डिज़ाइन किया गया । एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक को बीसीएएस के महानिदेशक, IPS, जुल्फिकार हसन की देखरेख में क्रियान्वित किया गया।