यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक और नवीनतम पहल। एयरपोर्ट पर कमांड कंट्रोल व्हीकल किया जायेगा तैनात
वाहन में सभी तरह के अत्याधुनिक उपकरण तथा आपात स्थितियों में निपटने के लिए नवीनतम टेक्नोलॉजी युक्त कंट्रोल सेंटर
जयपुर : यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाले दिनों में एक करिश्माई सुरक्षा वाहन तैनात कर दिया जाएगा। यह वाहन – मोबाइल कमांड पोस्ट – केवल आपात स्थितियों में ही उपयोग में लिया जाएगा तथा किसी भी तरहे की आपात परिस्थिति से निपटने में सक्षम होगा। मोबाइल कमांड पोस्ट नवीनतम उपकरणों से लेस है तथा इस जल्द ही एयर-साइड एरिया में स्थापित किया जायेगा।
मोबाइल कमांड पोस्ट अपने आप में एक चलता फिरता सिक्योरिटी कण्ट्रोल सेंटर हैं जो विपरीत परिस्थितियों में सभी हितधारोको तथा सुरक्षा एजेंसियों को एक प्लेटफार्म पर जोड़ देगा। इस वाहन में अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण, संचार उपकरण, कैमरे, टीवी व मॉनिटरिंग प्रणाली लगाई गयी है। कमांड कंट्रोल व्हीकल एक बस नुमा ऐसा वाहन है, जिसमें बस की छत पर चारों तरफ हाई जूम क्वालिटी के कैमरे लगाए गए हैं । वाहन के चारों तरफ अनाउंसमेंट करने के लिए स्पीकर और अच्छी क्वालिटी की लाइट्स भी लगाई गई हैं। इसके अलावा वाहन के अंदर आधुनिक टीवी, कंप्यूटर, संचार उपकरण तथा लोगों के बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा के लिहाज से जरूरी उपकरण लगाए गए हैं।
जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारीयों ने बताया कि कमांड कंट्रोल व्हीकल अभी तक जयपुर एयरपोर्ट पर उपलब्ध नहीं था और इस कोलकाता से मंगाया गया है और तैयार होते ही एयरपोर्ट पर लगा दिया जाएगा। दिल्ली, मुम्बई, बेंगलूरु, हैदराबाद जैसे ज्यादातर बड़े एयरपोर्ट्स पर इस तरह के कमांड कंट्रोल व्हीकल लगे हुए हैं। व्हीकल की तैनाती के साथ ही एयरपोर्ट पर लगे कर्मचारियों के इसके उपयोग के बारे में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। मोबाइल कमांड पोस्ट सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि हैं जो जयपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यस्था और मजबूत करेगी।
– यह वाहन आपात स्थितियों में काम आएगा
– आपात स्थिति होते ही वाहन उस एरिया के बिल्कुल नजदीक जा सकेगा
– वाहन की छत पर लगे कैमरों से उस एरिया की सही तस्वीर सामने आएगी
– वाहन में मौजूद अधिकारी स्थिति के बारे में सुरक्षा और जाँच एजेंसियों को बहेतर विवरण दे सकेंगे
– एयरपोर्ट ऑपरेशन्स कंट्रोल सेंटर को भी जानकारी दी जा सकेगी
– सही तस्वीर देखकर एयरपोर्ट प्रशासन जरूरी कदम उठा सकेगा
– यह वाहन केवल आपात स्थिति के दौरान ही उपयोग में आएगा