साँगानेर सम्भाग में व्रत व उपवास करने वाले तपस्वियों का किया सम्मान
💥 जैन समाज के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटी व बहुए हुई सम्मानित
जयपुर । अखिल जैन महासभा प्रताप नगर साँगानेर की ओर से रविवार 8 अक्तूबर को आयोजित सामूहिक क्षमावणी पर्व के उपलक्ष्य में प्रताप नगर जैन समाज की बहू हेमलता सोगानी, गुणमाला जैन (श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन महिला मंडल), सोनिया जैन पराणा (श्री विशुद्धवर्धनी बहुकला मंडल) व बेटी सुश्री रीमा गोधा (स्वतंत्र पत्रकार व सुरक्षा सखी) को जैन समाज के लिये उत्कृष्ट कार्य करने के लिये अखिल जैन महासभा के अध्यक्ष नरेंद्र जैन (कॉन्ग्रेस पार्षद प्रत्याशी) की ओर से साफा पहनाकर व जिनेन्द्र देव की प्रतिमा का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर साँगानेर सम्भाग में दशलक्षण पर्व के दौरान व्रत व उपवास करने वाले तपस्वियों का भी सम्मान किया गया। वही जैन समाज की बेटे व बिटिया जिन्होने अपनी मेहनत व संघर्ष से पत्रकार, सीए, एमबीए, सीएस, इन्जीनियर, डॉक्टर जैसे प्रोफेशन में अपना व जैन समाज का नाम रोशन किया उन्हे भी सम्मानित किया गया। साथ ही साँगानेर सम्भाग की सबसे एक्टिव महिला मंडलो व युवा मंडलो को भी उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिये सम्मानित किया गया। इसके अलावा साँगानेर जैन समाज के 80 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिको का भी शॉल व साफ़ा पहनाकर सम्मान किया गया। अंत में सभी ने आपस में एक दूसरे से जय जिनेन्द्र व उत्तम क्षमा बोलते हुए जाने अनजाने हुई गल्तियो की क्षमा याचना कर सामूहिक क्षमावणी पर्व मनाया। इस मौके पर अखिल जैन महासभा, श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन महिला मंडल व श्री विशुद्ध वर्धनी बहूकला मंडल के सभी कार्यकारिणी सदस्य भी मौजुद थे।