राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा नेबस्किल कौशल प्रशिक्षण योजनान्तर्गत 60 दिवसीय होटल मैनजमेन्ट फूड एण्ड बेवरेज प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन अर्यमा सेवा समिति पर किया गया। समापन कार्यक्रम अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षर्णियों को अतिथियो द्वारा प्रमाण.पत्र वितरित किये गये। प्रशिक्षण दौरान प्रशिक्षर्णियों को होटल व्यवसाय एवं होटल संचालन संबंधी कार्य के अन्तर्गत फूड एण्ड बेवरेज, हाउसकीपिंग, फ्रन्ट ऑफिस, साफ्टस्किल और कम्प्यूटर की विस्तृत पाठ्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विकास प्रबन्घक नाबार्ड आशीष जैन ने जिले के ग्रामीण लोगों के उत्थान के लिए नाबार्ड के विभिन्न विकासात्मक हस्तक्षेपों के बारे में बताया और प्रशिक्षण उपरान्त संस्था द्वारा अनुबंध होटलो मे रोजगार करने की जानकारी प्रदान की गई साथ ही बताया कि प्रशिक्षण उपरान्त रोजगार करने पर ही नाबार्ड ग्रामीण विकास के अपने लक्ष्य को हासिल कर सकेगा। अग्रणी जिला प्रबंधक एस उपाध्याय ने प्रशिक्षर्णियों को अपने अनुभव बताते हुए जीवन में प्रगति और लक्ष्य को कैसे हासिल किया जाए व अपने क्षेत्र में दक्षता से कैसे आगे बढा जाये साथ ही वित्तिय साक्षरता एवं भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई मरूधरा ग्रामीण विकास बैक मैनेजर तुलसाराम बैरवा द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति योजना अटल पेंशन योजना की भी विस्तृत जानकारी दी अर्यमा सेवा समिति अध्यक्ष बलवन्त भाटी ने सभी मुख्य अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था स्टेट हैड विजयलक्ष्मी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर उमेश कुमार राव आदि मौजूद रहे।
