युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ द्वारा रोजा इफ्तार कार्यक्रम का हुआ आयोजन। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आज़ाद सिंह राठौड़ ने स्थानीय गांधी चौक स्कूल के पास जामा मस्जिद में रोजाधारियों को रोजा इफ्तार पार्टी दी।
कार्यक्रम में आजाद सिंह राठौड़ ने कहा कि हमारी पीढ़ियां वर्षो से साथ रही है। वर्तमान दौर में इसे संवारने और सहजने की बेहद आवश्यकता है। बाड़मेर की अपणायत बेमिसाल है। यहां के हिंदू और मुसलमान मिलनसार और समझदार है । एक दूजे के पर्व का सम्मान कर खुशियां बांटते है। राठौड़ ने इफ्तार कार्यक्रम के दौरान देश-प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी, इसी के साथ ही गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया ।
जामा मस्जिद बाड़मेर के पेश इमाम मौलाना लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने कहा कि रमजान शरीफ इबादतों व नेकियों का महीना है। ऐसे पवित्र महीने में रोजा इफ्तारी के समय रोजेदारों को सामूहिक रोजा इफ्तार करवाना पुण्य का काम है, आज़ाद सिंह राठौड़ कोमी एकता के मिसाल है।
राठौड़ ने रोजेदारों को ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी। राठौड़ ने कहा कि इफ्तार पार्टी का आयोजन करने का मकसद लोगों में आपसी भाईचारा कायम करना है तथा अपना प्रदेश खुशहाल व हरा भरा ओर उन्नति करें ऐसी दुआ करनी है।
इस अवसर पर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद कुरेशी ने कहा कि बाड़मेर के लोग होली, दिवाली सहित ईद एक दूजे के पर्वों में, सुख दुःख में बराबर शरीक होते है। अन्य लोगों को बाड़मेर से सीख लेने की जरूरत है।
इस अवसर पर जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के नायब सदर यूसुफ खान हाले पौतरा, नायब सचिव हारून भाई कोटवाल,ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी के उपाध्यक्ष नजीर मोहम्मद, थार मुस्लिम एज्यूकेशन वेलफ़ेयर सोसायटी संयोजक अबरार मोहम्मद, सचिव इमरान ख़ान गोरी, संयुक्तसचिव सोकत शेख, उपाअध्यक्ष मास्टर रफीक मोहम्मद, पूर्व सदर हाजी गनी, पूर्व सचिव अब्दुल रहमान तेली, भूटा ख़ान जुनेजा, यूसुफ़ ख़ान,मेरासी समाज ज़िलाअध्यक्ष बाबूख़ान उंडखा, हाजी अयूब तेली, हाजी यासीन राठौड़, शाह मोहम्मद कोटवाल, इकबाल मोहम्मद, शाहिद हुसैन, शकील मोहम्मद, दोस्त मोहम्मद, हाजी सफी मोहम्मद, हज सेवक बच्चू खान कुम्हार, इलियास भाई तेली, मुख्तियार भाई, अमजद खान, सिकंदर अली