जयपुर। साउथ वेस्टर्न कमांड के आर्मी कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ (एवीएसएम) ने युद्ध के मैदान की व्यापारिक दुनिया से तुलना करते हुए एक दिलचस्प प्रजेंटेशन दी। उन्होंने कहा कि दोनों स्थितियों में, एक ‘VUCA’ – अस्थिरता (वोलेटिलिटी), अनिश्चितता (अनसर्टेनिटी),जटिलता (कॉम्पलैक्सिटी) और अस्पष्टता (एम्बीगुइटी) का वातावरण है। वह डाटा इंफोसिस, जिसे अब डाटा इंजिनियस ग्लोबल लिमिटेड के नाम से जाना जाता है, की सिल्वर जुबली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम ‘भारत@2047’ विषय पर आयोजित किया गया था।
उन्होंने बहुत ही प्रभावी तरीके से, आगे तुलना करते हुए बताया कि कैसे ‘स्ट्राइक’ (स्ट्रैटेजिक थिंकिंग, रेजिलिएंस, इनिशिएटिव एंड इनोवेशन, नो योरसेल्फ एंड नो योर एडवरसरी और इफेक्टिव लीडरशिप ) को युद्ध के मैदान के साथ-साथ कॉर्पोरेट जगत में भी लागू किया जा सकता है। ‘स्ट्रैटेजिक थिंकिंग’ के लिए उन्होंने व्यापार जगत की तुलना करते हुए बांग्लादेश की आजादी का उदाहरण दिया; ‘रेजिलिएंस’ के लिए उन्होंने लोंगेवाला की लड़ाई का उदाहरण दिया; ‘इनिशिएटिव’ के लिए, उन्होंने ऑपरेशन-सियाचिन ग्लेशियर: 1984 का उल्लेख किया; ‘इनोवेशन’ के लिए उन्होंने ‘क्रॉसिंग ऑफ मेघना रिवर’ और ड्रोन टेक्नोलॉजी का उदाहरण दिया। आखिर में ‘इफेक्टिव लीडरशिप’ के लिए उन्होंने 1999के कारगिल युद्ध की बात की।
आईस्पिरिट फाउंडेशन के फाउंडर, शरद शर्मा ने डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे डीपीआई क्रांति भारत में नए अवसर पैदा कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि भारत ने ‘टेक्नो-लीगल रेगुलेशन’ पेश किया है, जो पब्लिक पॉलिसी (लॉ और रेगुलेशन) और पब्लिक टेक्नोलॉजी (प्लेटफॉर्म और प्रोटोकॉल) पर केंद्रित है। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि दुनिया डीपीआई में रुचि रखती है, क्योंकि वह डिजिटल उपनिवेशीकरण से भी बचना चाहती है।
इस अवसर पर ‘अनलीशिंग इंडियाज एआई पोटेंशियल: बिल्डिंग ए वर्ल्ड क्लास एआई इकोसिस्टम बाय 2047’ विषय पर एक पैनल चर्चा भी आयोजित हुई। वक्ताओं में नैसकॉम की कार्यकारी समिति और एनएसडीसी के बोर्ड मेंबर, जगदीश मित्रा; फ़ारआई के फाउंडर, गौतम कुमार; क्यूएनयूलैब्स के फाउंडर, सुनील गुप्ता शामिल थे। सत्र की अध्यक्षता पूर्व सीईओ और एमडी, टेक महिंद्रा और एआईऑप्स के फाउंडर, सीपी गुरनानी ने की।
कार्यक्रम में डाटा इंजिनियस ग्लोबल लिमिटेड द्वारा भारत में पहली बार प्रोजेक्ट ‘प्राइवेट जीपीटी एंड एआई रिप्लाई’ लॉन्च किया गया। कार्यक्रम के शुरू में अपने स्वागत भाषण में, डाटा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक, अजय डाटा ने नवाचार, ढृढ़ता और सफलता के प्रतीक के रूप में कंपनी की 25 वर्ष की लंबी यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उद्यमिता अकेले चलने का नहीं, बल्कि सभी को साथ लेकर चलने और एक कम्यूनिटी बनाने के बारे में है। इस अवसर पर कंपनी के विकास और जर्नी को प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डाटा इंजिनियस ग्लोबल लिमिटेड, चेयरमैन, बाबूलाल डाटा और लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस दौरान बच्चों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुति भी दी गई।