आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स और इनोवहर ने हेल्थकेयर से जुड़े स्टार्ट-अप्स को फंड जुटाने में सक्षम बनाने के लिए साझेदारी की

• आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स ने इनोवहर के साथ साझेदारी की।
• इसका उद्देश्य स्टार्ट-अप्स के लिए फंड जुटाने और नेटवर्किंग के अवसरों को बढ़ाना है।
• इस सहयोग के तहत विशेषज्ञ सलाह, विकास कार्यक्रम और आधुनिक बुनियादी ढांचे की पेशकश की जाएगी।

जयपुर, 27 जून, 2024- आईआईएचएमआर फाउंडेशन की एक प्रमुख इकाई और आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के हेल्थकेयर आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स ने इनोवहर के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इनोवहर दरअसल इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने वाला प्लेटफॉर्म है। इस सुविचारित साझेदारी का उद्देश्य हेल्थकेयर स्टार्ट-अप्स का समर्थन करना है। साथ ही यह सहयोग हेल्थकेयर क्षेत्र में प्रभावशाली बदलाव लाने के लिए उनके फंड जुटाने के प्रयासों में सहायता करने पर ध्यान केंद्रित करता है।
इस साझेदारी के तहत स्टार्ट-अप्स के लिए फंड जुटाने और नेटवर्किंग के अवसरों को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा और इस दिशा में आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स की हेल्थ केयर से संबंधित इनोवेशन की क्षमता और इनोवहर के उद्यमी नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा। इस सहयोग के जरिये विशेषज्ञों की सलाह, विकास कार्यक्रम और आधुनिक बुनियादी ढांचे की पेशकश की जाएगी। यह समझौता स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में महत्वाकांक्षी उद्यमियों के लिए एक बेहतर ईको सिस्टम का निर्माण करते हुए इसे संरक्षण प्रदान करेगा और इस तरह ग्रोथ और इनोवेशन के लिए एक व्यापक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा।
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी आर सोडानी ने कहा, ‘‘इनोवहर के साथ हमारी साझेदारी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा से जुड़े स्टार्ट-अप के लिए वित्तीय बाधाओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्हें स्थायी विकास हासिल करने में मदद करने के लिए आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। यह प्रयास दरअसल स्वास्थ्य-आधारित इनोवेशंस को बढ़ावा देने के हमारे मिशन के अनुरूप ही हैं।’’
इनोवहर की फाउंडर डॉ. श्वेता चौधरी ने कहा, ‘‘आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स के साथ हमारी साझेदारी हेल्थकेयर संबंधी एंटरप्रेन्योरशिप के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। अपनी शक्तियों को मिलाकर, हम हेल्थकेयर स्टार्ट-अप्स को फंड जुटाने के उनके प्रयासों में सपोर्ट प्रदान करने के लिए तैयार हैं।’’
आईआईएचएमआर फाउंडेशन के सीईओ श्री पुनीत दत्ता ने कहा, ‘‘हम हेल्थकेयर स्टार्ट-अप्स को फंड जुटाने की उनकी कोशिशों में उन्हें पूरा सपोर्ट देने के लिए उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि इनोवहर के साथ हमारा सहयोग हेल्थकेयर क्षेत्र में प्रभावशाली बदलाव लाएगा।’’

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!