मीडिया फोरम पत्रकारों की समस्याओं के समाधान की कोशिश करेगा

अजमेर। मीडिया फोरम पत्रकारों की समस्याएं सरकार के समक्ष रख कर उनके समाधान की कोशिश करेगा। यह निर्णय फोरम की यहां होटल खादिम टूरिस्ट बैंगलो में आयोजित बैठक में किया गया।
फोरम की महासचिव डॉ. राशिका महर्षि ने बताया कि बैठक में सदस्यों ने पत्रकारों की समस्याएं बताईं। पत्रकारों की अनेक लंबित मांगों पर भी चर्चा हुई। मुख्य रूप से साप्ताहिक व पाक्षिक समाचार पत्रों को विज्ञापन देने के लिए रोस्टर प्रणाली लागू करने, अधिस्वीकरण के लंबित आवेदन पत्रों को निस्तारित करने, वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकारों की पेंशन योजना फिर से शुरू करने, केशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी की राशि तीन लाख से बढ़ा कर पांच लाख करने, छोटे समाचार पत्रों को भी ऑफिस के लिए भूमि आवंटित करने आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। निर्णय हुआ कि सभी मुद्दों पर सरकार और संबंधित विभागों से संपर्क किया जाएगा। इस मौके पर संस्था के संविधान में रखे गए प्रावधानों पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय भी किया गया। जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता फोरम के अध्यक्ष गिरधर तेजवानी ने की। बैठक में सर्वश्री गजेन्द्र बोहरा, एन के जैन, विजय पाराशर, अनिल पारशर, विक्रम बेदी, गोविंद सिंह लबाना, विकास छाबड़ा, रामचंद्र वीजरानी, सेवानिवृत्त पीआरओ श्री टाक, सरवर सिद्दीकी, जुल्फिकार चिश्ती, एस एफ हसन चिश्ती, समंदर सिंह राठौड़, नरेश बागानी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!