विकसित भारत को समर्पित बजट

बजट में घोषणा अनुसार किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना चलाई जाएगी। योजना में करीब 1.7 करोड़ किसानो को मदद मिलेगी। इस बजट में, 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म किया जाएगा। जिससे कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% की जाएगी। प्रस्तावित विकास उपाय गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी ( GYAN) को ध्यान में रखकर दस व्यापक क्षेत्रों तक फैला हुआ है किसानों क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जा रही हैं, किसानों के क्रेडिट कार्ड ( KCC) की लिमिट अब 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए की गई। किसान क्रेडिट कार्ड से 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को आसानी से लोन मील सकेगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की क्षमता में वृद्धि होगी छात्रों की सुविधा हेतु वर्ष 2014 के बाद प्रारंभ हुए पांच IITs मे अतिरिक्त अवसंरचना का निर्माण किया जाएगा। इसमें छात्रावास एवं अन्य व्यवस्थाओं का विकास शामिल हैं।
जितेन्द्र गौड़ ने बताया कि सार्वजनिक शिक्षा और स्वास्थ्य में निवेश स्कूल तथा उच्च शिक्षा में भारतीय भाषाओं की डिजीटल पुस्तक परियोजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की क्षमता में वृद्धि होगी। साथ ही राजस्थान की कॉरपोरेशन टेक्स से 23934.98 करोड़ रुपए, इनकम टैक्स से 31936.24 करोड रूपए, सेंट्रल जीएसटी से 24954.27करोड रूपए और यूनियन एक्साइज से 819.64करोड रुपए हिस्सा राशि के तौर पर मिलेंगे तथा यह बजट आत्मनिर्भर – विकसित भारत का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं।