‘राजस्थान की कला और संस्कृति : गौरवमयी विरासत’ पुस्तक का प्रकाशन शीघ्र
जयपुर । वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार अनिल सक्सेना ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राज्यसभा सांसद मदन राठौर को ‘राजस्थान का साहित्यिक आन्दोलन’ पुस्तक भेंट की।
सक्सेना ने राठौर को सन 2010 से उनके द्वारा प्रदेशभर में अनवरत चलाए जा रहे राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
गौरतलब है कि सक्सेना ने स्वयं के द्वारा किये जा रहे साहित्यिक और पत्रकारिता विषयों पर चर्चा-परिचर्चा, व्याख्यान, सेमिनार, कार्यशाला, लेखक की बात, साहित्य उत्सव कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए ‘राजस्थान का साहित्यिक आन्दोलन ‘ पुस्तक लिखी है।
इधर प्रदेश में चल रहे राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन के तहत पिछले 14 सालों में कला और संस्कृति पर किये गए कार्यों पर अनिल सक्सेना के द्वारा लिखी पुस्तक ‘राजस्थान की कला और संस्कृति : गौरवमयी विरासत’ का शीघ्र प्रकाशन होने जा रहा है।
सक्सेना ने सच्ची घटनाओं पर सैकड़ों कहानियां और संस्मरण लिखे हैं। उनकी लिखी कहानी संग्रह पुस्तक ‘आख्यायिका’ देशभर में चर्चित रही है। वे पिछले 32 सालों से पत्रकारिता और साहित्य क्षेत्र में कार्यरत हैं।