मुख्यमंत्री का जोधपुर पहुंचने पर स्वागत

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का रविवार को जोधपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। श्री गहलोत राजकीय विमान से दोपहर दो बजे जोधपुर पहुंचे।  गहलोत का हवाई अड्डे पर फलौदी विधायक श्री ओम जोशी, महापौर श्री रामेश्वर दाधीच, जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, बीस सूत्राी कार्यक्रम की जिला स्तरीय समिति के उपाध्यक्ष श्री जुगल काबरा, उप जिला प्रमुख श्री हीरालाल मुण्डेल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, पुलिस आयुक्त श्री भूपेन्द्र दक, पुलिस उपायुक्त श्री अजय लाम्बा एवं जेडीए आयुक्त श्री रतन लाहौटी सहित अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने स्वागत किया।

मुख्यमंत्री  ने सर्किट हाऊस में समस्याएं सुनी
जयपुर।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर सर्किट हाऊस में आमजन से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी एवं ज्ञापन प्राप्त किए। मुख्यमंत्राी ने सर्किट हाऊस में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, आमजन, विभिन्न संगठनों की समस्याएं सुनी तथा ज्ञापन प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

ऑल इंडिया पुलिस कमांडो प्रतियोगिता संपन्न

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में रविवार की शाम जोधपुर में छह दिवसीय ऑल इंडिया पुलिस प्रतियोगिता का महाकंुभ संपन्न हो गया। देश में तीसरी बार अपने तरीके की अनूठी व जंाबाज कमांडो की इस प्रतियोगिता में विजेता टीम राजस्थान पुलिस कमांडो रही। इस टीम के उत्साहवर्द्धन के लिए मुख्यमंत्री ने 5 लाख रूपए पुरस्कार स्वरूप प्रदान करने की घोषणा की। श्री गहलोत ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए तीसरी अखिल भारतीय पुलिस कमांडो प्रतियोगिता की सफलतम व शानदार मेजबानी के लिए बधाई दी तथा विजेता रही राजस्थान कमंाडो टीम को मुबारकवाद पेश की। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से आपसी भाईचारा, टीम एकता, एक-दूसरी संस्कृति से रूबरू होने के साथ ही पुलिस बलों की कार्य प्रणाली, नवीन हथियारों व तकनीक की गतिविधियों से भी साक्षात्कार होता है। उन्होंने कहा कि कमांडो की जांबाजी व दक्षता सरल नहीं है। उन्होंने कहा कि कमांडो को आतंकवाद, सीमापार से आकर आंतरिक चुनौति व नक्सलवाद से जूझना पड़ता है। ये जंाबाज कमांडो विघटनकारी ताकतों का मुंहतोड़ जवाब देने में इतने दक्ष है, जिसका उदाहरण मुंबई की आतंकवादी घटना है। इसके अलावा कश्मीर, छतीसगढ, झारखण्ड में नक्सलवाद के खतरे से सामना करने में भी ये बेहतरीन रूप से सक्षम हैं। मुख्यमंत्राी ने कहा कि राज्य सरकार भाईचारा, शंाति व कानून व्यवस्था के लिए समग्र प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि 8 हजार 601 कंास्टेबल भर्ती के अलावा राजस्थान में 10 हजार पुलिस भर्ती जारी है। गहलोत ने कहा कि आधुनिक तकनीक एवं प्रशिक्षण के लिए जोधपुर में पुलिस सुरक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। उन्होंने जोधपुर के आर पी टी सी द्वारा कमंाडो प्रशिक्षण की उच्च स्तरीय स्थिति के प्रति गौरव प्रकट किया। उन्होंने बताया कि जोधपुर में पिछली बार कमंाडो स्कूल को मंजूरी दी गई तथा अगले वर्ष 84 करोड़ रुपये से अधिक लागत का नया पुलिस भवन जयपुर में बनेगा। उन्होंने राज्य में बनने वाले पी. टी. एस., ए. टी. स. व दो नए पुलिस जिलों के अलावा जे डी ए व साइबर थानों के विस्तार की भी जानकारी दी। प्रारंभ में मुख्यमंत्राी के आगमन के साथ ही विगुल वादन और रंगीन आतिशी नजारों की वर्षा हुई। सलामी मंच पर श्री गहलोत को राजस्थान टीम प्रभारी कंपनी कमंाडर रतनसिंह राजपूत, आसाम, आसाम राइफल्स, बी एस एफ, सी आई एस एफ, जी आर पी एफ, छतीसगढ, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, आई टी बी पी, जम्मु-कश्मीर, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, आर पी एफ, एस एस बी, तमिलनाडु, उतरांचल व उत्तरप्रदेश की बेहतरीन प्लाटुन्स ने सलामी दी। मुख्यमंत्री गहलोत ने महाराष्ट्र के श्री नंदलाल नीबा, सोनवणो को ‘मेन अॅाफ द चीता‘ के खिताब से नवाजा। उन्होंने राजस्थान पुलिस कमंाडो टीम को फायरिंग में प्रथम, सी आर पी एफ को दूसरे तथा बी एस एफ को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया। देश के सर्वश्रेष्ठ कमंाडो के रूप में राजस्थान पुलिस कमंाडो की टीम को भी पुरस्कृत किया गया। राज्य पुलिस महानिदेशक श्री हरीशचंद्र मीणा ने स्वागत करते हुए बताया कि आरंभ के दौर में राजस्थान पुलिस के कमंाडो का कौशल राज्य तक ही सीमित था लेकिन समर्पण, कुशल प्रशिक्षण से अब इनकी पहचान देश में हो गई है और इसके लिए उन्होंने मेजर दलवीरसिंह की टीम को बधाई दी। उन्होंने आतंकवाद, अलगाववाद, नक्सलवाद व वी वी आइ पी सुरक्षा में कमंाडो की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि यहंा के कुशल कमंाडो मील का पत्थर साबित होंगे। राष्ट्रीय एकता का जज्बा, सौहार्द इन कमंाडो की ताकत है। आई बी के स्पेशल डाइरेक्टर श्री राजीव कपूर ने भी विचार व्यक्त किए। आयोजन सचिव आई जी (आर ए सी) श्री सुनीलदत्त ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!