महाराणा प्रताप पार्क मे असामाजिक तत्वों ने तोड़ी जालियां

जहाजपुर के महाराणा प्रताप पार्क मे असामाजिक तत्वों द्वारा तोडी गई रैलिग को देखते एसडीएम फुलवारिया

जहाजपुर — नगर के नौ चौक  मे पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के बाहर स्थित पालिका के महाराणा प्रताप पार्क की चार दिवारी के ऊपर लग रही लाल पत्थर की नकासीदार जालियों को अल सुबह असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दी गई। घटना की जानकारी लोगो व संगठनों को हुई तो उनमे व्यापक आक्रोश फैल गया। वंहा भारी भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद पालिका के ईओं नाथू लाल जाट ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जिसमे बताया की 2 फरवरी की रात को नौ चौक पार्क के पास बाजार मे एक समाज का मिलाद का आयोजन हुआ जंहा समीप ही पालिका का सार्वजनिक महाराणा प्रताप पार्क स्थित है। रात्री को कतिपय व्यक्तियों द्वारा पार्क की लगभग तैबीस चोबीस लाल पत्थर की जालियां व  पिल्लरों को तोड़ दिया व पार्क के दरवाजे के दोनो तरफ लग रहे पत्थर के शेरों मे से एक शेंर को हटाने का प्रयास किया । जिससे पालिका को लगभग तीन लाख रू का नुकसान हुआ है वही उक्त घटना से नगर मे भी साम्प्रदायिक विद्वेष फैला।

जुलूस निकाल कर ज्ञापन देने जाते हुए लोग

एसडीएम को ज्ञापन देते प्रताप स्मृति संस्थान व हिन्दु समाज के प्रतिनिधी

थाना प्रभारी जीवन सिंह ने बताया की ईओं की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगो के खिलाफ राजकीय सम्पति को नुकसान पंहुचाने का मामला दर्ज कर जंाच कार्यवाही शुरू की गई। वही घटना के विरोध मे महाराणा प्रताप स्मृति संस्थान सहित अन्य संगठनों ने महाराणा प्रताप पार्क  नौ चौक से ही एक विशाल जुलूस निकाला जो की सदर बाजार,बस स्टेण्ड़ होता हुआ एसडीएम आवास पंहुचा। इस दौरान आक्रोशित लोग व हिन्दु संगठनों के पदाधिकारी तुष्ठीकरण की निती बंद करो,जय भवान-जय शिवाजी के नारे लगाते चल रहे थे। इस दौरान संस्थान के प्रधान संरक्षक मोहन सिंह कानावत,अध्यक्ष सत्यनारायण पारीक, मंत्री नरेन्द्र सिंह राणावत,भाजपा नेता रामप्रसाद टंाक,एडवोकेट शंकर लाल मण्डोवरा,शशीकांत पत्रिया,वेदप्रकाश खटीक,आदि ने जिला कलेक्टर के नाम पर एक ज्ञापन एसडीएम को संस्थान व समाज की और से एक ज्ञापन सौपा जिसमे तोडफ़ोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों की तीन दिन मे गिरफतारी करने व जहाजपुर मे लग रहे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों को अविलम्ब हटाने की  मंाग की गई। साथ ही चेतावनी दी गई की तीन दिन मे मांगे नही मंागी गई तो अनिश्चिचितकालीनरूप से जहाजपुर कस्बा बंद करने की चेतावनी दी गई वही नगर मे लगाातार सद्भाव बिगाडऩे वाली हो रही घटनाओं पर प्रशासन व पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही नही करने पर रोष जताया। वही सवाल उठाये की रात्री को वंहा आयोजित मिलाद के दौरान पुलिस अधिकारी व जाप्ता तैनात होने के बावजूद पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के सामने ही स्थित पार्क मे कैसे उक्त घटना गठित हो गई?
-मूलचंद पेसवानी 

error: Content is protected !!