प्रदेश में बारिश का दौर दो दिन और

पश्चिमी विक्षोभ के कारण तीन दिन से हो रही बादलों की आवा-जाही सोमवार रात बारिश में तब्दील होने से मौसम में ठंडक तारी हो गई। मौसम विज्ञानियों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर दो दिन तक रहेगा जिससे प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। बारिश के साथ घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

राजधानी जयपुर में दो बजे से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सुबह तक चलता रहा और सूर्यदेव भी बादलों के आगोश में दुबके रहे। हवा में नमी तो बढ़ी लेकिन तापमान में आंशिक गिरावट ही दर्ज हो सकी। सुबह साढ़े आठ बजे तक बौछारों का सिलसिला जारी रहा और उसके बाद शहर कोहरे की चादर से ढक गया और एयरपोर्ट पर दृश्यता घटकर महज चार सौ मीटर रह गई।

आठ बजे तक शहर में 8.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। बीते दो दिन से प्रदेश के उत्तर पश्चिमी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है जिससे ठंडी हवाओं ने सर्दी का असर बढ़ा दिया।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक बारिश और कोहरे का असर बने रहने की संभावना है वहीं बादल छंटने व आसमान साफ होने पर तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ सकती है।

error: Content is protected !!