जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार को सुबह इलाहबाद पावन तीर्थ कुम्भ में स्नान किया और पूजा अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कुंभ में साधु संतो का आशीर्वाद भी लिया। श्रीमती राजे के साथ उनके पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह एवं उनकी पुत्रवधु श्रीमती निहारिका राजे भी थी। राजे का शनिवार शाम को निजी वायुयान द्वारा दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।