कांग्रेस पार्षद ने अर्दनग्न होकर किया प्रदर्शन

shahpura (1)शाहपुरा: नगर पालिका बैठक शाहपुरा : नगर पालिका में ढाई साल से अतिक्रमण हटाने की शिकायत करने, साफ सफाई कराने की मांग पर भी अपने वार्ड में काम नहीं होने पर कांग्रेस के पार्षद भगवान सिंह चौहान गुरूवार को बोर्ड बैठक में ही अद्र्वनग्र होकर प्रदर्शन करने लगे। बाद में अभियान के बाद अतिक्रमण हटाने का आश्वासन पालिका अध्यक्ष व ईओ द्वारा देने पर पार्षद ने प्रदर्शन बंद किया। बोर्ड बैठक के दौरान पार्षद भगवान सिंह चौहान अचानक आसन के सम्मुख धरने पर बैठ गये। उनका आरोप था कि ढाई साल से वो अपने वार्ड में अतिक्रमण सहित कई शिकायते कर रहे है फिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। इस पर ईओ राजाराम कुंभकार ने कहा कि दो दिन पूर्व वो उनके वार्ड का निरीक्षण कर अतिक्रमण का चिन्हिकरण कर चुके है। इस पर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने कहा कि यह उनका नीतिगत फैसला है, काम हो जायेगा। इस पर प्रतिपक्ष नेता रमेश सेन ने आरोप लगाया कि सदन के बाहर नीतिगत फैसला क्या होता है। पार्षद काम न होने की शिकायत कर रहा है, उसे संतुष्ट किया जाय। उन्होंने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानकारी सदन को देने की मांग की। भाजपा के पार्षद धमेंद्र गगराणी ने कहा कि पूरे शहर में अतिक्रमण है। पार्षद रमेश मारू ने कहा कि उनके वार्ड की वो शिकायत कर चुके है। कुंड गेट त्रिमूर्ति स्मारक पर थेले वालों का अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया जाता। अन्य पार्षदों ने भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने को कहा। बाद में पालिका अध्यक्ष सोनी ने कहा कि शीघ्र अभियान प्रांरभ किया जायेगा।
-मूलचंद पेसवानी

error: Content is protected !!