पालिका अध्यक्ष व मनोनीत पार्षद के मध्य हुई तू तू मैं मैं

पालिका बोर्ड बैठक में हंगामा कमेटियों के गठन पर कांग्रेस पार्षदों की नहीं सुनी 
शाहपुरा नगर पालिका की साधारण सभा आज फिर हंगामें की भेंट चढ़ गयी। पालिका अध्यक्ष व कांग्रेस के मनोनीत पार्षद शंकर खटीक के मध्य तू तू मैं मैं होने के बाद पार्षद ने पालिका अध्यक्ष को भ्रष्ट बता दिया जिस पर आवेश पर आकर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पार्षद खटीक के कारनामों का चि_ा उसके पास है। गलत तरीके से भूखंड का नियमन कराने के मामले में अब वो पालिका की तरफ से पुलिस में मामला दर्ज करायेगें। इसके पहले कांग्रेस पार्षदों के पालिका की स्थायी कमेटियों के गठन के मुद्दे पर हंगामा हुआ। कांग्रेस पार्षद चाहते थे कि गत बैठक में कमेटियों के गठन का प्रस्ताव पास हो चुका तो फिर गठन क्यों नहीं किया जा रहा है।
shahpuraबाद में पालिका अध्यक्ष ने यह कह कर इस पर चर्चा करने से इंकार कर दिया कि वो केवल एजेंडे पर ही चर्चा करेगें। इस मामले को लेकर प्रतिपक्ष नेता व पालिका अध्यक्ष के मध्य भी झड़प हुई। दोनो मामलों में अधिशाषी अधिकारी के मौन रहने पर भी पार्षदों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ईओ बैठक का संचालन भी सही नहीं कर रहे है तथा नियमों की जानकारी सदन में क्यों नहीं रखते। सदन की बैठक की शुरूआत होते ही कांग्रेस पार्षद मदन कंवर शर्मा ने स्थायी कमेटियों के गठन की बात कही। कांग्रेस के अन्य पार्षदों ने समर्थन किया। प्रतिपक्ष नेता रमेश सेन ने कहा कि कार्य संचालन सही हो तथा पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए कमेटियों का गठन होना चाहिए। भाजपा पार्षदों के साथ पालिका अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा वो नहीं करेगें। आज एजेंडे के बिंदूओं पर ही विचार होगा। कांग्रेस पार्षदों के विरोध करने पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जिले में अभी कहीं पर भी कमेटियां नहीं बनी है, बनेगी तो वो भी बना देगें। बाद में काफी विरोध होने पर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने इस बात पर सहमति जतायी कि अगली बोर्ड बैठक में इस पर विचार करेगें। इसी मामले को लेकर कांग्रेस के मनोनीत पार्षद शंकर खटीक द्वारा जोर दार चिल्लाने व काम नहीं होने तथा ईओ को चुप्पी तोड़ कर सदन को काननू सम्मत जानकारी देने की मांग की। खटीक ने कहा कुछ लोगों के ही काम होते है। खटीक ने आवेश में आकर पालिका अध्यक्ष को भ्रष्ट कह दिया। जिस पर आवेश में आकर पालिका अध्यक्ष सोनी ने पार्षद खटीक को कहा कि तुम्हारे काले कारनामों की फाइल मेंरे पास है। एक फाइल को खोलकर कहा कि अब तो इस फाइल में फर्जीवाड़ा कर पालिका से भूखंड का नियमन कराने का मामला वो पुलिस में दर्ज करायेगें। यह फाइल पार्षद द्वारा कृषि भूखंड के नियमन की बतायी गयी है। जिस भूमि का नियमन कराने का आवेदन किया गया वो जमीन ही पालिका के नाम राजस्व रिकार्ड में वर्तमान में है। इस फाइल के मामले को लेकर पालिका अध्यक्ष सोनी व पार्षद खटीक के मध्य जोरदार बहस हुई। पूरा सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया। दोनों दलों के सदस्यों के समझाईश के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ तो पालिका अध्यक्ष ने एजेंडे में शामिल सभी बिंदूओं के पारित होने की बात कहकर अपने समर्थन में उपस्थित सदस्यों से हाथ खड़े कराये तथा बहुमत के आधार पर उनके पारित होने की घोषणा कर अपनी कुर्सी से उठ गये। बाद में फिर समझाईश कर बैठक को पुन: चलाया गया। गत बोर्ड के कार्यो की जांच पर भी हुई तकरार आज बैठक में कांग्रेस पार्षदों द्वारा गत बोर्ड कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो की जांच कराने की मांग पर भी तकरार हुई। भाजपा के पार्षदों ने यह कह कर विरोध किया कि पिछले बोर्ड की जांच अब क्यों। पालिका अध्यक्ष सोनी ने कहा कि कांग्रेस पार्षद चाहे तो राज्य सरकार को लिखित में शिकायत कर जांच कराये। उनके स्तर पर कोई जांच संभव नहीं है। प्रतिपक्ष नेता रमेश सेन, प्रभु सुगंधी, मदनकंवर शर्मा सहित अन्य पार्षदों ने कहा कि बोर्ड की बैठक में पार्षद जांच की मांग कर रहे है तो फिर कार्यवाही विवरण सरकार को भेजा जाए। पालिका अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही में इसे शामिल करने से भी इंकार कर दिया। इस मामले को लेकर भी काफी देर तक तकरार का दौर रहा। १२ सैकंड में १२.५ करोड़ का बजट पास नगर पालिका का वित्त वर्ष २०१३-१४ का वार्षिक बजट आज पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी व ईओ राजाराम कुंभकार ने सदन में पेश किया। सदन में पेश होने के बारह सैकंड में ही बजट को पास कर दिया गया। ईओ राजाराम कुंभकार के अनुसार बजट १२ करोड़ ४५ लाख ९१ हजार रूपये का है। इसमें निर्माण कार्यो पर १८१ लाख रू तथा स्थाई संपतियों पर ५२९ लाख रू का प्रावधान किया गया है। मद वार बजट में आंकडे न होने से कोई भी पार्षद बजट के बारे में कुछ भी नहीं समझ पाया। बाद में इसे पारित कर दिया गया
-मूलचंद पेसवानी

error: Content is protected !!