राजस्व मण्डल अध्यक्ष ने शिविर का निरीक्षण किया

bhilwara14.2-1-मूलचंद पेसवानी- भीलवाड़ा / राजस्व मण्डल, अजमेर के अध्यक्ष श्री उमराव मल सालोदिया ने आज बनेड़ा क्षेत्रा के कुण्डिया कलां ग्राम में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का निरीक्षण किया और शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी।  जिला कलक्टर ओंकार सिंह भी उनके साथ थे ।
राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री उमरावमल सालोदिया एवं जिला कलक्टर ओंकार सिंह ने कुण्डिया कलंा में शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा समस्या समाधान हेतु लगाये गये काउन्टर पर जाकर वहंा की जा रही कार्यवाही एवं गतिविधियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों व कर्मचारियेां को आवश्यक निर्देश दिये ।
श्री सालोदिया एवं जिला  कलक्टर ने शिविर में जन समस्याएं सुनते हुए ग्रामवासियों को राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में भी बताया और कहा कि ग्रामीणजनों की सुविधा के लिए गांवों में एैसे शिविर लगाकर लंबित मामले निपटाये जा रह ेहै, जनसमस्याओं का समाधान किया जा रहा है। लोगों को चाहिए कि वे इन शिविरों में पहुंच कर सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधा का लाभ उठाएं ।
उन्होने शिविर में लाभान्वितों को आवासीय पट्टे प्रदान किये और  5 किसानों को कृषि यंत्रा वितरित किये । चिकित्सा विभाग, आयुर्वेद विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियेां से कहा  िकवे प्रत्येक शिविर में परिवार कल्याण के कम से कम दस केस चिन्हित करें ।
उपखण्ड अधिकारी यशोदानंद श्रीवास्तव ने बताया कि कुण्डिया कलंा में आज आयोजित शिविर में 300 व्यक्तियों को आवासीय पटटे जारी किये गये। नामान्तरकरण तस्दीक के 100, विभाजन के 56, पालनहार के 9, पेंशन के 110, खातेदारीअधिकार के 6, नये कुएं दर्ज करने के 16 मामले निस्तारित किये गए । शिविर में विद्यालयो ंव श्मशान के लिए भूमि के  प्रस्ताव भी तैयार किये गए ।निराश्रित संबल योजना में 5 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया।

error: Content is protected !!