लेबर कॉलोनी में सत्रांत वाक्पीठ का शुभारम्भ

bhilwara6 मूलचन्द पेसवानी-भीलवाड़ा। जिला प्रमुख सुशीला सालवी ने कहा कि शिक्षक छात्र का भविष्य निर्माता हैं। उन्हें आधुनिक तकनीक से छात्रों को शिक्षा देकर उनके भविष्य निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। राजकीय माध्यमिक विद्यालय लेबर कॉलोनी में बुधवार सवेरे से आयोजित दो दिवसीय माध्यमिक ए उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों की सत्रांत वाक्पीठ के शुभारम्भ पर मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए सालवी ने कहा कि संस्थाप्रधान शैक्षणिक उद्देश्यों को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर विकास न्यास के अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने संस्था प्रधानों से नई तकनीक के माध्यम से छात्रों का शैक्षणिक स्तर ऊंचा उठाने की बात कही। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद पूर्व सभापति ओम नराणीवाल जोधपुर यूनिर्वसिटी के डायरेक्टर जेण्सीण् गहलोत ने भी अपना विशेष उद्बोधन दिया। वाक्पीठ में जिला शिक्षा अधिकारी ;माध्यमिक प्रथमद्ध महेन्द्र कुमार वर्माए सत्यनारायण जोशी ;माध्यमिक द्वितीयद् ने संस्थाप्रधानों को शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही शैक्षणिक नवाचार एवं नई तकनीकों के बारे में बताया। वाक्पीठ में मुख्य रुप से गंगापुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रहलादराय कोठारी ने प्रभावी शैक्षणिक उन्नयन एक चुनौतीए राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिदडिय़ास के प्रधानाध्यापक महेश कुमार शर्मा ने प्रवेश प्रकियां एवं विभिन्न प्रकार के शुल्क नियमों के बारे में बताया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर के प्रधानाचार्य श्यामलाल सांगावत ने कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 12 तक कक्षा उन्नति के नियम एवं परीक्षा की नवीन तकनीकए राजकीय माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा के प्रधानाध्यापक अशोक पारीक ने शिक्षण में नवीन तकनीक विषय पर अपना विशेष उद्बोधन दिया। आयोजक संस्थाप्रधान नारायणलाल जागेटिया ने बताया कि वाक्पीठ में वाक्पीठ समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद जीनगरएसचिव दुर्गालाल बारेठ सहित 300 स्थाप्रधानों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। समिति के सचिव दुर्गालाल बारेठ ने बताया कि गुरूवार को वाक्पीठ के दौरान समूह चर्चा निर्वाचन के साथ ही सेवानिवृत संस्थाप्रधानों को विदाई दी जाएगी।

Comments are closed.

error: Content is protected !!