राज्य में हाई अलर्ट मुख्यमंत्री ने की कड़ी निंदा

gehlot1जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हैदराबाद में हुए बम विस्फोट के मद्देनजर गुरूवार को अपने आवास पर गृह राज्यमंत्राी, पुलिस एवं प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में हाई अलर्ट के साथ ही अधिक सावधानी एवं चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। गहलोत ने हैदराबाद की घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए संवेदनशील एवं भीड़ वाले इलाकों यथा बाजारों, होटलों, धर्मशालाओं, धार्मिक स्थलों, बस एवं रेलवे स्टेशन, सिनेमागृहों के आसपास, सार्वजनिक स्थानों पर गश्त में तेजी लाने एवं अज्ञात और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
गृह विभाग ने पूरे राज्य में सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में सभी जगह पुलिस बल की सक्रियता एवं गतिशीलता बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि इस प्रकार की अवांछित घटनाएं न हो सकें। इसके लिए पूरे प्रशासन को हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
हैदराबाद बम विस्फोट घटना की समीक्षा कर बताया गया कि राज्य में कोई अप्रिय घटना एवं अशांति न हो इसके लिए पुलिस को ऐसी किसी भी घटना से पूर्व सभी प्रयास सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया। राज्य में सुरक्षा एवं शांति के लिए पुलिस बल को चाक-चौबंद रहने की हिदायत दी गई है। विशेष रूप से खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में गृह राज्यमंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल, मुख्य सचिव सी. के. मैथ्यू, अतिमुख्य सचिव गृह श्री अशोक संपतराम, अति. महानिदेशक (इंटे) डी.एस. दिनकर, अति. महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) श्री नवदीप सिंह, अति. महानिदेशक (एटीएस) श्री आलोक त्रिपाठी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्राी श्री श्रीमत पांडेय, जयपुर पुलिस आयुक्त श्री बीएल सोनी, आई जी जयपुर रेंज श्री सौरभ श्रीवास्तव, मुख्यमंत्राी के सचिव प्रथम श्री निरंजन आर्य, सचिव द्वितीय श्री रजत मिश्र सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!