संस्कृत विवि के छात्र-शिक्षक हड़ताल पर

universityजयपुर। जगद्गुरू रामानंदचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की 73 बीघा जमीन, नवगठित हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय को देने के विरोध में शनिवार को संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र हड़ताल पर चले गए।

विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष घनश्याम गौतम और संयुक्त सचिन रौनक शर्मा ने विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया। साथ ही अध्यापकों-छात्रों ने मुहाना-भांकरोटा रोड पर जाम लगा दिया। विवि के अध्यापक परिषद के अध्यक्ष राजधर मिश्र ने बताया कि शनिवार से सभी शिक्षक व छात्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं दो दिन में निर्णय नहीं हुआ तो विधानसभा का घेराव करेंगे।

वहीं घनश्याम गौतम ने कहा कि सरकार हमारे साथ गलत कर रही है। जमीन हमारे विश्वविद्यालय की है और इस पर कई योजनाएं प्रस्तावित हैं। इस जमीन को दूसरे विश्वविद्यालय के लिए देना सही नहीं है। हम ने हमारे कुलपति रामनुजन देवनाथन को भी इस बारे में उचित कदम उठाने को कहा है।

error: Content is protected !!