जयपुर। जयपुर-गंगापुर स्टेट हाईवे पर जमवारामगढ़ में ढूंढ़ नदी पुलिया के पास बने पुल से एक कार खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। सभी घायल रात भर खाई में पड़े रहे। सुबह दुर्घटना का पता चलने पर पुलिस ने उन्हें निकाला और अस्पताल ले गई।
इस दुर्घटना में जौहरी बाजार स्थित नथमल का चौक निवासी जवाहरात व्यापारी शरद जैन (52), माणक चौक स्थित कचौलियों की गली निवासी दिनेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आमेर निवासी रियाजुद्दीन (30) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा घायल आमेर निवासी जीतू खटीक, विक्की रैगर व एक अन्य को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के मुताबिक, सभी लोग रात करीब 11 बजे आमेर से निकले थे।