वकीलों ने किया न्यायिक कार्य का बहिष्कार

vakil 2013-3-12जयपुर। जयपुर में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने की घटना के विरोध में बार कौंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर प्रदेशभर में वकीलों ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट सहित अधीनस्थ अदालतों और राजस्व अदालतों में न्यायिक कार्य ठप्प रहा। वहीं राजस्थान हाईकोर्ट परिसर और जिला सेशन कोर्ट में सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया। सेशन कोर्ट को वकीलों ने गंगाजल से धोकर शुद्ध किया।

वकीलों की संघर्ष समिति की बैठक में पुलिस अफसरों और पुलिसकर्मियों के मुकदमों में पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया गया। साथ ही पुलिस की ज्यादती पर राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन निशुल्क कानूनी सहायता मुहैया कराएगी। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. विभूतिभूषण शर्मा ने बताया कि वकील पुलिस अफसरों की नामी और बेनामी संपत्ति और फर्जीवाड़े को उजागर करेंगे। वहीं पुलिसकर्मियों ने पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की और पुलिसकर्मियों पर पथराव करने वाले वकीलों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस अफसरों का कहना है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था का देखते हुए हमने हमारी तरफ से मामला खत्म कर दिया है।

error: Content is protected !!