कुंवारिया को बनाएं तहसील – किरण माहेश्वरी

kiran4जयपुर । भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने आज विधानसभा में पर्ची पर चर्चा करते हुए कुंवारिया उपतहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की मांग की है। किरण ने कहा कि अभी राजसमंद तहसील में 40 पटवार मण्डल है। सामान्यतया एक तहसील में 20 से 25 तक ही पटवार मण्डल होते हैं। कुंवारिया उपतहसील का गठन भी कई दशकों पूर्व हो गया था।

किरण ने सदन में कहा कि किसानों का नामान्तरण, सीमांकन सूचना, विभाजन, नकले एवं जमाबन्दी आदि कार्यों के लिए अभी राजसमंद जाना पड़ता है। राजसमंद की दूरी 20 से 25 किमी. की है। फियावड़ी, कुंवारिया, महासतियों की मादड़ी, बिनोल, खटामला, वणाई, भावा, पीपली आचार्यान, मोही, राज्यावास, एमड़ी, एवं रेलमगरा तहसील की पीपली अहिरान, गोगाथला, लापस्या, जुणदा पंचायतों को कुंवारिया तहसील में सम्मिलित किया जाए। कुंवारिया तहसील की ये पंचायते अभी भी कुंवारिया थाना के क्षेत्राधिकार में है। इन पंचायतों की दूरी कुंवारिया से मात्र 5 से 7 किमी. ही है।

राजस्व मंत्री ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार हेतु आश्वस्त किया है।

error: Content is protected !!