स्कूल पर जड़ा ताला, लगाई झाडिय़ां

शाहपुरा:  बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के राक्षी गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पड़े विषयाध्यापकों के पदों को भरने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को स्कूल के ताला लगा मुख्य गेट पर कंटीली झाडिय़ां लगा दी। बाद में एसडीएम द्वारा एक सप्ताह में शिक्षक लगाने के आश्वासन देने पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए व ताला खोला।
राक्षी स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 410 विद्यार्थी हैं, लेकिन माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नति होने के बाद इस विद्यालय प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शिक्षक शिक्षिकाओं के ही भरोसे चल रहा है। बार-बार मांग करने के बाद भी विद्यालय में माध्यमिक स्तर के विषयाध्यापकों के पदों पर नियुक्ति नहीं होने से विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है। रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर शनिवार सुबह से ही ग्रामीणों ने मुख्य गेट पर ताला लगा शिक्षकों को विद्यालय में नहीं घुसने दिया तथा मुख्य गेट पर ताला लगा कंटीली झाडिय़ां लगा दी। सूचना पर एसडीएम डॉ. अनुपमा टेलर ने जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर एक सप्ताह में स्कूल में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विषयाध्यापकों की नियुक्ति कराने का आश्वासन दिया इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने ताला खोला।

error: Content is protected !!