धूम धाम से निकली 59 दूल्हो की बारात

गेहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज विवाह सम्मेलन
logoसीहोर। गेहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन चन्द्रशेखर आजाद हायर सेकंड्री स्कूल ,जाकाखेडी (बुडी) जिला सीहोर में संपन हुआ।इस अवसर पर 59 जोड़े विधिवत परिणय सूत्र में बंधे। विवाह सम्मलेन का मुख्य आकर्षण रही राजसी ठाठ बाट के साथ 59 दूल्हों की भव्य बारात जिसमे समाज के लोग अपनी पारम्परिक वेशभूषा में शामिल थे, वहीं दुल्हन पक्ष के लोगो ने भी हजारो बरातियो का स्वागत कर शोभा बढाई। इस दोरान बैण्डबाजे वाले मधुर गीतों की स्वर लहरियां बिखेरते हुए चल रहे थे I दूल्हों बारातियों का स्वागत, तिलक फूल माला के साथ स्वागत गीत, रंगारंग आतिशबाजी से किया गया I विवाह स्थल को रंग बिरंगी रंगोली ,लाइट की झालरों से सजाया गया था।
विवाह पाण्डाल में तोरण की रस्म अदा कारने के बाद पंडितों ने माइक पर मंत्रोच्चार कर . वैवाहिक रस्में पूरी करवाई। सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष सूरज सिंह मेवाड़ा एवं सचिव भगवत सिंह मेवाड़ा सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा अध्यक्ष वीरभान सिंह मेवाड़ा सचिव दीपक सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष अचल सिंह मेवाड़ा पटेल नारायण सिंह रायपुरा राजेंद्र सिंह मंडलोई सरपंच राजूखेडी हेमसिंह मेवाड़ा पत्रकार विक्रम सिंह मेवाडा कालापीपल केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक केदारसिंह मंडलोई केंद्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक फूलसिंह मेवाड़ा आदि ने नव दम्पतियों को हार्दिक शुभकामनाये दी साथ ही यहाँ उपस्थित जन समुदाय ने राष्ट्रीय एकता ,पर्यावरण और जल संरक्षण की सपथ ली I ख़ुशी का माहोल और दुगना हो गया जब सभी ने भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप की जय के साथ भारत माता के जय कारे लगाये I
error: Content is protected !!