विधायक किरण माहेश्वरी की पहल से मिली जनता को बड़ी राहत

kiran4anराजसमंद। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को विधायक कार्यालय पर जन अभाव अभियोग सुनने का कार्यक्रम रखा था। इसमें बड़ी संख्या में जन साधारण नें बहुत समय से लम्बित समस्याओं का रखा।

पड़ासली गांववासियों की अभ्यावेदना थी कि उन्हें विद्युत आपूर्ति 30 कि.मी. दूर स्थित केलवाड़ा ग्रिड उप केन्द्र से दी जा रही थी। जबकि गांव से मात्र 3 कि.मी. दूरी पर पुठिया में नया ग्रिट उप केम्द्र बने 3 वर्ष हो गए हैं। किरण माहेश्वरी नें गांव के प्रतिनिधियों के साथ विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता से भेंट कर इस समस्या के तत्काल समाधान की मांग की। किरण के आग्रह पर उसी समय आदेश निकाल कर पड़सली की विद्युत आपूर्ति उप केन्द्र पुठिया से प्रारम्भ करने और क्षेत्राधिकार सहायक अभियंता (पवस) केलवाड़ा से केलवा किया गया। किरण के साथ पूर्व उप प्रधान दिनेश बड़ाला, पूर्व सरपंच महेश आचार्य, उप सरपंच पड़ासली मोहन सिंह राजपूत, अनार सिंह, नारायण सिंह, नारुलाल, प्रताप भील, हरीलाल खटीक आदि थे।

आवेदन करने व प्रतिभूति राशि जमा करवाने के उपरांत भी मोही गांव के लघु उद्यमियों को एक वर्ष से विद्युत संयोजन नहीं मिल रहे थे। राज्यावास इकाई अध्यक्ष किशनलाल तेली, रामलाल तेली, जगदीश तेली, भगवान तेली, शंकरलाल, डाल चन्द आदि नें किरण को इस व्यथा से अवगत करवाया। किरण नें अधीक्षण अभियंता से वार्ता कर शीघ्र संयोजन देने की मांग की। अधीक्षण अभियंता नें मोही ग्रिड उप केन्द्र से सभी आवेदकों को एक माह में विद्युत संयोजन देना स्वीकार किया। इसकी प्रक्रिया तुरंत प्रारम्भ कर दी गई है।

गुर्दा रोगियों को नियमित रक्त अपोहन (डायालिसिस) की आवश्यकता रहती है। आर के राजकीय चिकित्सालय में सेवा निवृत राज्य कर्मचारियों को रक्त अपोहन का प्रभार देना पड़ रहा था। जबकि राज्य में अन्यत्र सभी स्थानों पर यह सुविधा निशुल्क मिलती है। मेडिकोयर रिलिफ सोसायटी की बैठक में किरण नें इस प्रश्न को उठाया एवं सभी सेवा निवृत कर्मचारियों को यह सुविधा निशुल्क देने की सशक्त मांग की। संविदाकर्ता को सोसायटी सीधा भुगतान करके राज्य सरकार से इस राशि का पुनर्भरण प्राप्त करें। सोसायटी नें अविलम्ब निशुल्क रक्त अपोहन सुविधा प्रारम्भ करने का निर्णय लिया। अससे सेवा निवृत कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

प्रवक्ता किशोर गुर्जर नें बताया कि सोसायटी की बैठक में किरण के साथ पूर्व उप प्रधान दिनेश बड़ाला, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण पुर्बिया, पूर्व सरपंच अरूण बोहरा, प्रधान देउ बाई, महेश आचार्य, जि.प. सदस्य बंशीलाल साल्वी, पं.स. सदस्य भगवान लाल भील, कुलदीप गौड़, मांगीलाल कुमावत, कालुसिंह राठौड़ आदि भाजपा नेता थे।

पूर्व गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया को झुंठी कहानी के आधार पर सोहराबुद्दीन मुठभेड़ में जांच ब्युरों द्वारा आरोपी बनाने पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की अत्यावश्यक बैठक बुधवार सांय प्रदेश कार्यालय पर रखी गई है। प्रवक्ता किशोर गुर्जर नें बताया कि किरण नें इस बैठक में भाग लेने के लिए उदयपुर से मध्याह्न में सड़क मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान किया।

error: Content is protected !!