जयपुर में 13 जून को धमाकों की धमकी

blastजयपुर। जयपुर में गुरुवार सुबह बम ब्लास्ट की धमकी भरा ई-मेल मिलने से सनसनी मच गई। ये धमकी भरा मेल जयपुर पुलिस और पुलिस मुख्यालय को मिला है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को भेजे गए इस मेल में 13 जून को जयपुर में बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की धमकी मिली है। पहले भी कई बार विधानसभा, हाईकोर्ट और अन्य महत्तवपूर्ण स्थानों पर धमाके करने की धमकी मिली थी, लेकिन बाद में ये सभी मेल फर्जी निकले।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये मेल फर्जी तो नहीं। हालांकि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि मेल करने वाला शख्स जयपुर के वैशाली नगर में रहता है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। दूसरी ओर ई-मेल मिलने के बाद से ही पुलिस सतर्क हो गई है और पूरे शहर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

error: Content is protected !!