उदयपुर की सीट के लिए कांग्रेस के 11 दावेदार

meeting-2उदयपुर/ शहर के रेती स्टेण्ड स्थित किसान भवन में आज शहर कांग्रेंस की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उदयपुर शहर विधानसभा से विधायक पद के उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान पर्यवेक्षक किशोर उपाध्याय ने कार्यकताओं ने फीडबैक लेते हुये उम्मीदवारों के बारे में चर्चा की। बाद में कई संगठनो, पदाधिकारियो एवं कार्यकताओं के द्वारा विधायक उम्मीदवारो के समर्थन में पर्यवेक्षक को लिफाफ़ो में समर्थन पत्र भी सौंपे गये। आज बैठक में उदयपुर शहर की विधानसभा सीट के लिये अब तक 11 से अधिक दावेदारों के नाम सामने आये है, जिनमे लाल सिंह झाला, गोपाल शर्मा, नीलीमा सुखाडिया, पंकज शर्मा, के.के शर्मा, रूप कुमार खुराना, त्रिलोक पूर्बिया, वीरेन्द्र वैष्णव, गणेश डांगलिया, दिनेश श्रीमली, सुरेश श्रीमाली, चन्द्र सिंह कोठारी, छगन लाल जैन के नाम हैं। बैठक में पहले तो सभागार में हुई, जहां पर अपने उम्मीदवार को टिकट दिलवाने की चाह में कार्यकताओं ने मर्थन पत्र सौपें। बाद में बंद कमरे में भी बैठक हुई, जिसमे कांग्रेसी नेताओ ने उम्मीदवारो के नाम पर चर्चा की। इससे पूर्व भी शुक्रवार को सर्किट हाउस में बैठक हुई थी, जिसमे गुटबाजी के चलते हंगामा होने पर पर्यवेक्षक किशोर उपाध्याय नाराज होकर बैठक को निरस्त कर सलुम्बर चले गये थे। राजस्थान में वर्ष के अन्त में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और इसी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर देश के सभी राज्यो में पर्यवेक्षकों द्वारा उम्मीदवारो के नाम को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है।
http://udaipurtimes.com

error: Content is protected !!