सुराज संकल्प यात्रा का छठा चरण स्थगित

vasundhara 1भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने उत्तराखंड आपदा को देखते हुए बुधवार से शुरू होने वाली छठे चरण की सुराज संकल्प यात्रा को स्थगित करने की घोषणा की है। छठे चरण की यात्रा के अगले कार्यक्रम की तारीख बाद में तय की जाएंगी। यह फैसला मंगलवार को भाजपा कार्यालय में वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई संभाग प्रभारियों की बैठक में किया गया। बैठक में उत्तराखंड में फंसे राजस्थान के श्रद्धालुओं की मदद के लिए सहायता राशि इकट्ठा करने का फैसला किया गया। यह बैठक उत्तराखंड आपदा को लेकर ही बुलाई गई थी। भाजपा 26 जून, बुधवार से पूरे प्रदेश में जिला और तहसील स्तर तक सड़कों पर उतरकर श्रद्धालुओं की मदद के लिए पैसा एकत्र करेगी। इस अभियान के लिए जिला प्रभारी बनाए गए हैं। बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्योदान सिंह, वी सतीश, राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण माहेश्वरी, भाजपा नेता किरीट सोमैया, भाजपा विधायक दल सचेतक राजेंद्र राठौड़, दिगंबर सिंह सहित कई नेता मौजूद थे। वसुंधरा राजे ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वे उत्तराखंड जाकर बाधा नहीं बनना चाहती। केंद्र सरकार ने भी निर्देश दिए हैं कि नेता अभी उत्तराखंड नही ंजाएं। इससे राहत कार्य में बाधा होगी और फिर भी कोई वहां जाता है तो उसे लैंडिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी। वैसे भी जितनी मदद यहां रहकर की जा सकती है, उत्तराखंड जाकर नहीं। वे लगातार भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं। वैसे भी राजस्थान से भाजपा नेताओं का एक दल सतीश पूनिया के नेतृत्व में उत्तराखंड भेजा जा चुका है।

error: Content is protected !!