“जोधा अकबर” मामले में सुनवाई 12 को

jodha-akbar-serial-rajput-karni-sena-jaipur-rajasthan-1024x769जयपुर। बालाजी टेलीफिल्म्स के धारावाहिक जोधा-अकबर पर रोक के लिए हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई अब 12 जुलाई को होगी। मुख्य न्यायाधीश अमिताब रॉय और न्यायाधीश वी.एस.सिराधना की पीठ ने बुधवार को सभी पक्षों के अदालत में पेश होने के बाद बहस के लिए 12 जुलाई की तारीख तय की है। अदालत में बुधवार को बालाजी टेलीफिल्म्स और जी टीवी की ओर से अधिवक्ता पेश हुए। इस पर अदालत ने याचिकाकर्ता से तीनों पक्षों को याचिका की प्रति देने के आदेश दिए। याचिकाकर्ता के वकील सुरेन्द्र सिंह नरूका और मिर्जा फेसल बेग ने बताया कि बुधवार को ही तीनों पक्षों को रिट की प्रति दे दी गई। गौरतलब है कि लोकेन्द्र सिंह कालवी और गिर्राज सिंह लोटवाड़ा की जनहित याचिका में कहा गया है कि धारावाहिक में जोधाबाई को अकबर की पत्नी बताया गया है। लेकिन इतिहासकारों के अनुसार जोधाबाई का कभी अकबर से विवाह हुआ ही नहीं था। मनोरंजन के लिए इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं किया जा सकता। http://news4rajasthan.com

error: Content is protected !!