प्रभारी मंत्री अख्तर ने शाहपुरा में बांटे लेपटाप व चैक

n 1n 2– मूलचंद पेसवानी – शाहपुरा / स्थानीय राउमावि में राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना के तहत आयोजित लेपटोप एवं साईकिल क्रय राशि के चैक वितरण समारोह में शाहपुरा क्षेत्र के 120 विद्यार्थियों को लेपटाप तथा 50 छात्राओं को २५००-२५०० रू के चैक दिये गये।
जिला प्रभारी मंत्री व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ के मुख्य आतिथ्य व विधायक महावीर जीनगर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख सुशिला सालवी, केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यख भंवरु खां कायमखानी, पूर्व उप प्रधान गजराजसिंह राणावत थे। विकास अधिकारी जगदीश जोशी व प्रधानाचार्य बंकटसिंह शक्तावत ने अतिथियों का तिलक लगा व शॉल ओढ़ा तथा साफा बंधवा कर सम्मान किया।
इस मौके पर म्ुाख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि शिक्षा से ही प्रदेश व राष्ट्र की उन्नति हो सकती है। आज प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता है। सरकार द्वारा लागू की गई राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना के पीछे भी यही उद्देश्य रहा कि विद्यार्थी नवीन तकनीक से वाकिफ होकर शिक्षा के क्षेत्र में उसका उपयोग कर सके और हर तरह की प्रतियोगिता व प्रतिस्पर्धा में भाग ले सके।
क्षेत्रीय विधायक महावीर जीनगर ने कहा कि गत साढे चार साल में विकास की दृष्टि से ऐतिहासिक काम हुए हैं। आज प्रतिस्पर्धा के जमाने में छात्रा-छात्राएं पे्ररित होकर शिक्षा के क्षेत्रा में उच्च स्थान हांसिल करें।
पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में शाहपुरा में हुए कार्यो को गिनाते हुए कहा कि अब तक के इतिहास में इस शासन में सर्वाधिक कार्य कराये गये है।
इस मौके पर जिला प्रमुख सुशीला सालवी, केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यख भंवरु खां कायमखानी व प्रधानाचार्य बंकटसिंह शक्तावत ने भी संबोधित किया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, उपखंड अधिकारी बजरंगलाल वर्मा, विकास अधिकारी जगदीश जोशी तथा जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र वर्मा, सत्यनारायण शर्मा, कैलाश तिवारी एवं जीवराज जाट आदि उपस्थित थे।
error: Content is protected !!