बीकानेर / हनुमानगढ़ जिले में आज सुबह एक ट्रक और स्कूली बस की टक्कर हो गई, जिसमे 13 बच्चों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में कई बच्चे जख्मी भी हुए हैं। घटना आज सुबह करीब 9 बजे की है, जब स्कूली बच्चे बस में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। ट्रक और स्कूली बस में हुई भिडंत के बाद सात बच्चों की मौत मौके पर हो गई जबकि 6 बच्चों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। बस में करीब 45 बच्चे सवार थे। पुलिस के मुताबिक गोलूवाला क्षेत्र में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही एक निजी स्कूल की बस सुबह करीब सवा सात बजे गोलूवाला कैंचिया मार्ग पर सामने की तरफ से से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे सात बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई बच्चे घायल हो गए। घायल हुए बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान 6 बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घायल बच्चों मे से पांच को गोलूवाला, छह को गंगानगर और बाकी को हनुमानगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने इस मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।