अतिक्रमण के खिलाफ कांग्रेसी पार्षदों ने खड़े किये सवाल

udaipur-सतीश शर्मा- उदयपुर / झीलों की नगरी उदयपुर में बढ़ते अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं करने को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने सवाल खड़े किये है। नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली और उपनेता मनीष श्रीमाली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आज महापौर रजनी डांगी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सवाल उठाया गया कि शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण लगातार बढ़ते जा रहे है। इसके बावजूद नगर निगम प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है।

उनका कहना था कि शहर के भीतरी क्षेत्रों की संकरी गलियों में भी बहुमंजिला इमारतें बन रही है। निगम के पास शिकायतें खूब आ रही है। मगर प्रभावी कार्रवाई की बजाय केवल नोटिस देकर इतिश्री कर ली जाती है और लोग अवैध निर्माण कार्य जारी रखते है। इससे निगम की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है। जिन लोगों के अवैध निर्माण ध्वस्त करने के आदेश जारी हो चुके है उनके खिलाफ भी कार्रवाई नहीं हो रही है। कांग्रेसी पार्षदों ने मेयर से कहा कि अधिकारियों और पार्षदों की संयुक्त टीम बनाकर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई आरंभ की जाए। कांग्रेसी पार्षदों ने इस मामले में निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ से भी भेंट की।

error: Content is protected !!