भाजपा विधायक मीणा ने बताया पुलिस को नपुंसक

 नन्दलाल मीणा
नन्दलाल मीणा

-सतीश शर्मा- प्रतापगढ़। एक कार्यक्रम में शिरकत के लिए आए राजस्थान के उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ से भाजपा के विधायक नन्दलाल मीणा की नजरों में क्या है पुलिस वालों की छवि ? विधायक महोदय ने उस दौरान राजस्थान पुलिस के जवानों के लिए जो शब्द इस्तेमाल किए हैं, उन्हें यहाँ इस्तमाल करना तो हमें भी उचित नहीं लग रहा है, क्योंकि विधायक महोदय ने पुलिस के जवानों के लिए जो शब्द इस्तमाल किए हैं, उन शब्दों का इस्तमाल वे खुद ही भली भांति कर सकते हैं।

विधायक महोदय के सामने बैठे पुलिस और प्रशासन के ये लोग कोई और नहीं बल्कि इनमे से एक तो पुलिस में SP के पद पर तैनात हैं और दुसरे कलक्टर साहब है। इनके सामने ये विधायक महोदय ने कहा की “मैं कभी नहीं आता, मैं कभी आता ही नहीं हूँ, मुझे पता है कि तुम ……….. हो, कुछ नहीं कर सकते तुम ……. तुम तो हो ………

ऐसा ही कानून व्यस्था का सवाल है तो गिरफ्तार कर लो हमे ………

इस दौरान पत्रकारों के सामने ही अधिकारीयों पर बरसते हुए विधायक महोदय ने खूब खरी-खोटी सुनाई और पत्रकारों को कहा इसके खींचो फोटो जिन्होंने अब तक मुलजिमो और हत्यारों को अब तक गिरफ्तार नहीं किये
एस दौरान अन्य स्थान से प्रतापगढ़ में आये पुलिस अफसर ने कहा की सर में आपके लिए नया हु और बाद में भी विधयक सब ने अधिकारीयों को खूब सुनाई
इस विडियो में आप खुद ही देख लीजिये और क्या कहा विधायक महोदय ने।


error: Content is protected !!