
भीलवाड़ा – घुमन्तु , विमुक्त कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल केसावत को हटाने की मांग करते हुये कालबेलिया अधिकार मंच राजस्थान के सैकड़ो कार्यकर्ता ने रैली निकाल कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से केसावत को हटाने की मांग की है! मंच के प्रदेश सयोजक रतन नाथ कालबेलिया ने बताया की राज्य सरकार ने बोर्ड के अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया पारदर्शिता पूर्ण नहीं हुई है बोर्ड का अध्यक्ष दागी व अपराधिक प्रवृति का है तथा उसके खिलाफ कई मामलो में गिरफ्तारी वारंट है तथा शराब माफिया है ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति से समाज की भावना को ठेस पहुची है आपराधिक प्रवृति के केसावत को नहीं हटाया तो प्रदेशभर में उग्र आन्दोलन किया जाएगा !
-रमेश पेसवानी
भीलवाड़ा
मो.न. 8107977731