हाईकोर्ट बेंच की मांग, उदयपुर संभाग के अधिवक्ता एकजुट

विरोध में जयपुर,जोधपुर के अधिवक्ता उतरे सडको पर 

-सतीश शर्मा- उदयपुर। उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच स्थापित कराने के लिए संभाग भर के अधिवक्ता एकजुट होकर आंदोलन में जुड़ गए हैं। वही दूसरी ओर जोधपुर और जयपुर के अधिवक्ता उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। इस बीच मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति 12 अगस्त को संभागीय आयुक्त कार्यालय पर संभाग के अधिवक्ताओं का बेमियादी धरना के सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारी कर रही हैं। बार एसोसिएशन अध्यक्ष भरत जोशी ने बताया कि जहां एक ओर हर गांव में कोर्ट खुल रही है और कोर्ट का विकेंद्रीकरण हो रहा है, ऐसे में हाईकोर्ट का भी विकेंद्रीकरण होना चाहिए। उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना का फायदा पूरे संभाग के आमजन को मिलेगा और इसके लिए संभाग के अधिवक्ता एकजुट है।
notaries-1समिति के महासचिव मनीष  शर्मा ने बताया की हाईकोर्ट बैंच के आंदोलन के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है, जिसमें जनसम्पर्क के लिए जगदीश, चन्द्रपाल, रामलाल जाट, गगन सनाढ्य, ओम प्रकाश बारबर, केके ओझा, कमलेश दवे, कन्हैयालाल टांक, सुनील लोढा, देवीलाल गुर्जर, सुरेंद्र पालीवाल, गोपाल पालीवाल, नरेंद्रसिंह कछवाह, अंतरपालसिंह भाटी, जगदीश खेरोलिया, महेश शर्मा, अनुराग मेहता, परवेज खान, दीपक नलवाया, अतुल जैन, हर्षवर्धन जैन, यशवंत मेनारिया, हरीश शर्मा, ज्ञानेन्द्र सिंह गहलोत, विजय सिंह चौहान, रामलाल मेघवाल, मनोज कोठारी, ललित सोनी, महादेव प्रसाद शर्मा, योगेन्द्र दशोरा, प्रवीण कोठारी आदि अधिवक्ताओं की एक कमेटी बनाई गई है, जो सभी अधिवक्ताओं के साथ-साथ सामाजिक, राजनैतिक, विद्यार्थी संगठनों से उक्त आंदोलन में शामिल करने के लिए संपर्क करेंगे। शर्मा ने बताया कि 12 अगस्त को होने वाले धरने को सÈल बनाने के लिए संभागभर के जन प्रतिनिधियों से संपर्क किया जा रहा है। इस धरने को मेवाड़ के सभी जन प्रतिनिधियों का भी समर्थन हासिल होगा। नोटेरी अधिवक्ता उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच के लिए संघर्ष समिति को नोटेरी से अर्जित होने वाली आय सुपुर्द कर रहे हैं। आज भी वरिष्ठ नोटेरी अधिवक्ता अर्जुन उपाध्याय, नवनीत लाल वर्मा, हमीदा बानू रिजवी, सविता जैन, ललित खमेसरा आदि संघर्ष समिति के लिए नोटेरी कर आय अर्जित कर रहे है।

error: Content is protected !!