उदयपुर में हैरिटेज वॉक का उद्घाटन

gउदयपुर. नगर निगम की ओर से अंदरूनी शहर में सैलानियों के लिए तैयार हैरिटेज वॉक का सोमवार सुबह उद्घाटन किया गया। अब ठेकेदार कंपनी के माध्यम से गाइड इस रूट पर सैलानियों को घुमा सकेंगे।  यह वॉक जगदीश चौक लाइब्रेरी से शुरू होकर जगदीश मंदिर, कसारों की ओल, मामाजी की हवेली, साहीवालों की सेहरी, सिटी पैलेस, लाल घाट, गणगौर घाट, गणेश घाटी आदि क्षेत्रों में होगी। इस वॉक को करने के लिए 200 रुपए का टिकट लेना होगा। वॉक करवाने वाली कंपनी इस राशि में से 100 रुपए नगर निगम को सौंपेगी। वॉक करने वाले सैलानियों को कठपुलती, जूट का बैग, पानी की बोतल दी जाएगी। हैरिटेज वॉक के उद्घाटन समारोह में नगरीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव जीएस संधु, तकनीकी सलाहकार एचएस संचेती, महापौर रजनी डांगी मौजूद थे।
युवती, टैक्सी ड्राइवर ने की खुदकुशी :

उदयपुर.उदयपुर शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में रविवार को एक युवती व टैक्सी ड्राइवर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।  पुलिस सूत्रों के अनुसार चित्तौड़गढ़ हाल प्रतापनगर के जयराम कॉलोनी निवासी रेणु पुत्री नंदकिशोर उदयपुर में अपने भाई सुनिल के साथ किराये के मकान में रह रही थी। वह यहां बीटेक की पढ़ाई कर रही थी। रविवार दोपहर उसका भाई किसी काम से बाहर गया तब पीछे से युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। भाई शाम को घर लौटा तो बहन को फांसी के फंदे पर लटके देखा। इस पर उसने परिजनों व प्रतापनगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रविवार को शव एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया, जिसका सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया। खुदकुशी के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।  इधर, प्रतापनगर थाना क्षेत्र में ही आला की ढाणी निवासी टैक्सी चालक गोविंद पुत्र जगदीश रेबारी ने खुदकुशी कर ली। वह रविवार सुबह उठने के बाद परिजनों के पास बैठा लेकिन पुन: अपने कमरे में जाकर सो गया। इसके बाद शाम तक नहीं उठा तो परिजनों ने भीतर जाकर देखा। कमरे में वह फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल पहुंचाया।

-सतीश शर्मा

error: Content is protected !!