-सतीश शर्मा- उदयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव का उत्सव शुरू हो गया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। इसके तहत 7 अगस्त को देहात कांग्रेस के सभी ब्लॉकों की एक साथ बैठक होगी। इसमें 5-5 नामों का पैनल तैयार कर जिला कमेटी को भेजा जाएगा। प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज करते हुए देहात जिला कांग्रेस की सभी 15 ब्लॉक कमेटियों की 7 अगस्त को बैठक होगी। बैठकें संबंधित ब्लॉक मुख्यालयों पर होंगी, जिनमें टिकट के लिए 5-5 दावेदारों के नामों का पैनल बनाया जाएगा। ये पैनल जिला कमेटी को भेजे जाएंगे।बोहरा समुदाय कल मनाएगा ईद
उदयपुर। दाऊदी बोहरा जमात रमजान के 30 रोजे पूरे करने के बाद बुधवार को ईद का त्योहार मनाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर है। महिलाओं एवं युवतियों ने अपने हाथों में मेहन्दी लगानी शुरू कर दी है। मंगलवार की रात को अरफा की विशेष नमाज अदा की जाएगी।
जमात के प्रवक्ता अनीस मियांजी ने बताया कि बुधवार सुबह बोहरा समुदाय की विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। सुबह 6:15 बजे रसूलपुरा में मुद्दसर जरी, खानपुरा में जाहिद हुसैन आर.वी., खारोल कॉलोनी में सज्जाद हुसैन खारागुरा वाला, खांजीपीर में अब्बास अली पलानावाला, वजीहपुरा में मुल्ला पीर अली, चमनपुरा में अब्बास अली तोबवाला और फतहपुरा मस्जिद में मुजम्मिल केआर ईद की नमाज पढ़ाएंगेे। इधर ईद की तैयारियों को लेकर समुदाय के लोगों में विशेष उत्साह रहा। कपड़े, शृंगार प्रसाधन, चुडिय़ां आदि की खरीददारी जोरों पर चल रही है। सभी मस्जि़दों पर विद्युत सज्जा की गई है।