राजसमन्द, भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों की बैठक जिलाध्यक्ष नन्द लाल सिंघवी की अध्यक्षता एंव जिला महामंत्री महेश पालीवाल के मुख्य आतिथ्य में आवरी माता मंदिर परिसर में दोपहर तीन बजे आयोजित की गई | बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सिंघवी ने कहा की विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक एंव राजनितिक दायित्व निर्वहन करने के लिए भाजपा ने सभी प्रकोष्ठों का गठन किया हे और जिलासंयोजको का दायित्व बनता हे की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए अपनी क्षमताओं का सौ प्रतिशत योगदान दे क्यूँ की हर प्रकोष्ठ का अपना अलग ही महत्त्व हे | मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की बैठक के दौरान महेश पालीवाल ने सभी प्रकोष्ठों के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी | बैठक के दौरान चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भूपेंद्र पालीवाल, एन.जी.ओ. जिलासंयोजक ललित चोरडिया, के.रंजित सिंह पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, ललित तिवारी चुनाव, मदन पुरोहित शिक्षा, गिरिराज सोनी आई.टी.प्रकोष्ठ, रामलाल जाट विधि, अन्त्योदय के ओम पारिक,खनन प्रकोष्ठ के गोपाल सिंह भाटी, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक सोहनलाल पीपाडा,गो-संवर्धन के रतनलाल अहीर,खेल प्रकोष्ठ के विकास पालीवाल,महेश सनाढ्य, सहकारिता के जिला संयोजक करणसिंह राव,नगरपालिका सेल के ओमप्रकाश बंसल, सांस्क्रतिक सेल के शरद बाघोरा,आई.टी.सेल के गिरिराज सोनी,सेनिक प्रकोष्ठ के रंजित सिंह, फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के बलबीर सिंह, सुचना अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदीप खत्री,रामेश्वर साहू,मदन लाल पुरोहित सहित सभी जिला संयोजक उपस्थित थे |