मोदी का यह मुल्क कभी स्वीकार नहीं करेगा-गहलोत

ashok ghalotजयपुर / राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह मुल्क कभी स्वीकार नहीं करेगा। गहलोत ने सचिवालय कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद आज यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी के गुजरात मॉडल को वह कामयाब मॉडल नहीं मानते और इसके प्रति मीडिया में जो हवा बना रखी है वह एक षडयंत्र हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने अपनी खुद की मार्केटिंग की और यह सोच समझकर की थी कि आने वाले समय में किसी तरह अपने आप को राष्ट्रीय स्तर पर पेश करना हैं। उन्होंने कहा कि देश के अंदर उद्योग पहले पश्चिम बंगाल के कोलकाता, गुजरात के अहमदाबाद तथा महाराष्ट्र में आये थे लेकिन मौजूदा राजस्थान सरकार ने आम आदमी के लिए जो योजनाएं बनाई हैं वे दूसरों से बिल्कुल अलग हैं। गहलोत ने कहा कि वह नहीं मानते कि मोदी चहुंमुखीविकास या संतुलित विकास की तरफ आगे बढ रहे हैं लेकिन राजस्थान सरकार राज्य के सामूहिक एवं संतुलित विकास की दिशा में प्रयास कर रही है और उसमें वह कामयाब भी हो रही हैं।

1 thought on “मोदी का यह मुल्क कभी स्वीकार नहीं करेगा-गहलोत”

  1. ajmer ko rozgar city nai manta ,sab log retiered logo ka shar manta h ,jo ki such bi h , yanha humey aisa leader chahiya ,jo yuva logo ko degree leney k baad yanhi rozgar de sakey , humey lumbee yogna per kaam kerna hoga , ye sadak,nalee, ki politicks se uper uthh ker sochna hoga ,we need a change,” we can,we can ,&hopefully we will,”

Comments are closed.

error: Content is protected !!