वर्धमान महावीर खुला ववश्वववद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित RSCIT परीक्षा अगस्त 2013 परीक्षा का पूरा नाम – RSCIT (Rajasthan State Certificate in Information Technology) परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गयी है प्रथम चरण में 11 जिलों की परीक्षा 11/8/2013 को आयोजित की िा चुकी है | जिसमें 95000 परीक्षाथी थे | दुसरे चरण की परीक्षा 18/8/2013 को दोपहर 12 से 1 बिे तक 22 जिलों में आयोजित की िाएगी | 18/8/2013 (दूसरा चरण) की परीक्षा हेतु 22 जिलों में कुल 318 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं परीक्षा में कुल 114345 परीक्षाथी बैठेंगे । जिलेवार परीक्षा केन्द्द्रों की सांख्या ननम्नानुसार है | 1. बाांसवाडा – 6, 2. बाराां – 7, 3. भरतपुर – 19, 4. भीलवाड़ा – 25, 5. बीकानेर – 17, 6. बूांदी – 8, 7. चचत्तोडगढ -13, 8. चुरू – 18, 9. र्ौलपुर – 5, 10. डूांगरपुर – 6, 11. गांगानगर – 12, 12. हनुमानगढ़ – 17, 13. झालावाड – 15, 14. झुांझुनू – 44, 15. करौली – 12, 16. कोटा – 17, 17. नागौर – 13, 18. प्रतापगढ़ – 4, 19. रािसमन्द्द – 10, 20. सवाई मार्ोपुर – 11, 21. टोंक – 20, 22. उदयपुर – 17 VARDHAMAN MAHAVEER OPEN UNIVERSITY, KOTA RAWATBHATA ROAD, KOTA (EXAMINATION SECTION)
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर ननगरानी के ललए एक पयधवेक्षक (Observer) ननयुक्त ककया गया है प्रत्येक जिले में ववश्वववद्यालय के उच्च अचर्कारी मुख्य पयधवेक्षक (Chief Observer) के रूप में कायध करेंगे । प्रत्येक जिले के जिला लिक्षा अचर्कारी एवां जिला समन्द्वयक भी परीक्षा केन्द्द्रों का आकजस्मक ननररक्षण करेंगे । परीक्षाचथधयों के प्रवेि पत्र एवां अन्द्य सूचनाएँ WWW.RKCL.IN एवां WWW.VMOU.AC.IN पर अपलोड कर ददए गए हैं प्रश्न पत्र में कुल 35 प्रश्न आयेंगे जिनमे से पास होने के ललए 14 प्रश्न सही करने होंगे, negative marking नहीां है नक़ल करते पकडे िाने पर रािस्थान सरकार द्वारा ननर्ाधररत ननयमों के अनुसार कायधवाही की िाएगी परीक्षा समाजतत पर परीक्षाचथधयों को प्रश्न पत्र एवां ओएमआर िीट को काबधन कापी घर ले िाने की अनुमनत है । दोनों चरणों की परीक्षाओां (11/8/2013 and 18/8/2013) की Answer Key 19-08-2013 को वेबसाइट www.vmou.ac.in पर अपलोड कर दी िाएगी | दोनों चरणों की परीक्षाओां (11/8/2013 and 18/8/2013) का पररणाम लसतम्बर माह के दुसरे सतताह में वेबसाइट www.vmouonline.in पर घोवित ककया िायेगा | उत्तीणध परीक्षाथी अपना प्रमाण पत्र, परीक्षा पररणाम घोवित होने के 15 ददन बाद समबजन्द्र्त ITGK से प्रातत कर सकेंगे । परीक्षाथी, परीक्षा के दौरान ककसी भी समस्या के समार्ान हेतु परीक्षा केंद्र पर ननयुक्त पयधवेक्षक (OBSERVER) से सांपकध कर सकते हैं वविेि ननदेि : परीक्षार्थियों को प्रवेश पि के साथ, पहचान हेतु फोटो युक्त सरकारी पहचान पि की मूल प्रनत ले जाना अननवायि है, अन्यथा परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं ददया जायेगा
-बलवान ससंह सैनी (सहायक कुलसर्चव एवं प्रभारी RSCIT परीक्षा)
प्रेिक बलवान लसांह सैनी (सहायक कुलसचचव एवां प्रभारी RSCIT परीक्षा) वर्धमान महावीर खुला ववश्वववद्यालय रावतभाटा रोड, कोटा MOBILE : 8003490677
1 thought on “RSCIT दुसरे चरण की परीक्षा 18 अगस्त को होगी”
Comments are closed.
When did rs-cit exam