लोकदेवता गोगादेव का गोगा नवमी पर्व पर भरा मेला

goga dev mela

अजमेर। वाल्मिकी समाज के द्वारा शनिवार को गोगा नवमी पर्व बडी ही श्रृद्वा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दौलतबाग स्थित गोगामेडी पर विशाल मेला भरा जिसमें समाज के लोगों द्वारा पारंम्परिक तरिके से लाये गये निशानों को चढा कर मन्नतें मांगी गई। समाज के लोग अलग-अलग ईलाकों से ढोल ढमाकों के साथ नाचते गाते शोभा यात्रा की शक्ल में निशान लेकर गोगामेडी पहूंचे और अपने आराध्य गोगादेव को निशान समर्पित किये। गौरतलब है कि श्रावण मास की छठ से निशान और झण्डों की विशेष पूजा अर्चना करने के बाद उन्हें समाज के युवा जुलूस के रूप में लेकर सुभाष उद्यान गोगामेडी पहुचें और स्नान आदि कराकर पूजा अर्चना की गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि निगम मेयर कमल बाकोलिया थे जबकि उदघाटन विधायक अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी और पुर्व विधायक डाॅ श्रीगोपाल बाहेती ने किया। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपमहापोर अजीत सिंह राठौड, नेता प्रतिपक्ष नरेश सत्यावना, पार्षद सुशीला तंबोली, श्रवण टोनी, के अलावा अन्य अतिथियों में भागीरथ जोशी, संपत साखला, विजय नागौरा, ललित गुर्जर, सुनील मोतियानी, सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे। वही निशान चैधरी फकीरा सिंह डांगोरिया ने सभी का स्वागत किया। गांधी भवन से गोगादेव की छडी, निशानो की शोभायात्रा ढोल ढमाको के साथ शुरू हुई जो शाम को गोगामेड़ी मंदिर सुभाष उद्यान पहुंची। रात को छडी निशानो की वापसी के साथ मेले का समापन हुआ। समाज के नेता अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार, कार्यकारी अध्यक्ष चांदमल तम्बोली, उपाध्यक्ष नौरतमल डेंनवाल, रामप्रसाद लहरिया सहित समाज के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर मेला स्थल पर लगी चाट-पकौडी की दुकान झूले हिण्डोले, खेल-खिलौने आदि की दुकानों पर खुब भीड रही महिला बच्चे और युवतियों ने जमकर मेले का लुप्त उठाया।

error: Content is protected !!