बीकानेर : श्रीलक्ष्मी नृसिंह निवास मंदिर में गजानंद को रिझाया

ganeshganesh 1बीकानेर। मोरपंखों और माखन मिश्री से भरे घट, पंच दीपों व रंग बिरंगी रोशनी से जगमग गणेश जी की स्तुति से गूंजता मंडप और शेषनाग के फनों से आच्छादित सुखदाता गजानंदजी के चरणों में नृत्य मुद्रा में उनका प्रिय मूषक। यह नजारा रहा श्रीलक्ष्मी नृसिंह निवास मंदिर सार्दुल कालोनी में । अवसर था विश्वास वाचनालय द्वारा ‘‘सुखदाता गजानंद’’ की प्रतिमा स्थापना के साथ पांच दिवसीय गणेश महोत्सव के शुभारंभ का। पूजन-अर्चन के साथ मूर्ति स्थापना रोहिड़ी सक्खर वाले महाराज रामचंद्र रामदेव जी ने विधि विधान से कराई। इस अवसर लक्ष्मीदेवी राम एवं गुणवंती वासुदेव के सानिन्नध्य में बाल गोपाल मंडली की शिल्पी, गोगी, पीयू, देव थानवी, पंकज आचार्य, वर्षा आचार्य आदि ने मंडप की सजावट की। महिला मंडली अनिता थानवी, साधना थानवी, प्रियंका थानवी ने भजनों से सुखादाता गजानंद जी को रिझाया। रश्मि नागपाल, रीटा नागपाल ने पवनपुरी दक्षिण विस्तार योजना में रिद्धि सिद्धि गणेश जी स्थापना कर पांच दिवसीय महोत्सव आरंभ किया।
हवन व वीरल भगवान की कथा 12 को – सुखदाता गजानंद महोत्सव के दौरान 12 सितंबर को सुबह सात बजे वाचनालय में वीरल भगवान की कथा एवं इसके बाद हवन किया जाएगा। महोत्सव की पूर्णाहुति पर 13 सितंबर को सूर्यास्त के समय देवीकुंड सागर तालाब में शेषनाग के फनों से आच्छादित गजानंद जी की मूर्ति विसर्जित की जाएगी। इससे पूर्व शाम पांच बजे बस-ट्रक व अन्य वाहनों से शोभायात्रा के रूप में सागर के लिए रवानगी होगी।
-मोहन थानवी
संस्थापक अध्यक्ष

error: Content is protected !!