चौथी बार सर्वश्रेष्ठ निर्यातक बना आम्रपाली

फैशन एंड कॉस्ट्यूम ज्वैलरी की श्रेणी में देश में सर्वाधिक निर्यात के लिए मिला
amrapaliजयपुर। प्रदेश सहित देश-विदेश में रत्न एवं जवाहरात उद्योग के क्षेत्र में सर्वाधिक निर्यातकों में शुमार गुलाबीनगरी के आम्रपाली एक्सपोट्र्स को लगातार चौथी बार इंडियन जैम एवं ज्वैलरी अवार्ड से नवाजा गया। आम्रपाली को यह पुरस्कार फैशन एंड कॉस्ट्यूम ज्वैलरी की श्रेणी में देश में सर्वाधिक निर्यात के लिए दिया गया। जैम एंड एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) की ओर मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित जमशेद बाबा थिएटर, एनसीपीए में आयोजित हुए 40वें वार्षिक पुरस्कार समारोह में सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री के.एच. मुनियप्पा ने आम्रपाली को यह पुरस्कार प्रदान किया। कंपनी की ओर से चीफ जनरल मैनेजर अरविंद कुमार जैन ये यह पुरस्कार ग्रहण किया। समारोह में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल व अभिनेत्री सोनम कपूर भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!