किरण माहेश्वरी नें किया व्यापक जनसम्पर्क

281013 Ganeshpuraराजसमन्द। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें सोमवार को दामोदरपुरा, लक्ष्मीपुरा, छतरीखेड़ा, बामणिया खुर्द, भीलबस्ती, गणेशपुरा, अमरपुरा, मकनपुरिया, सुनारिया खेड़ा, माताजी का खेड़ा, उदलपुरा, नया दरीबा गावों का भ्रमण कर गहन जनसम्पर्क किया। गणेशपुरा गांव में ग्रामीणों नें बताया कि राशन विक्रेता 35 रू किलों के चावल, सर्फ, तेल आदि लेने पर ही गेंहू देता है। किरण नें टेलिफोन पर जिला कलक्टर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी से वार्ता करके राशन विक्रेता के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने को कहा। गेहूं के साथ अन्य वस्तुएं लेने को बाध्य करना आपराधिक कृत्य है। गांवों मे महिलाओं नें पेयजल एवं अन्य समस्याओं के बारे में विधायक से चर्चा की।

काबरा पंचायत के गणेशपुरा गांव में शिवलाल जाट एवं कैलाश गाडरी के नेतृत्व में 100 से अधिक कार्यकर्ताओं नें कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों के कारण कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। किरण नें सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा ही प्रदेश एवं देश को विकसित बना सकती है।जनसम्पर्क में किरण माहेश्वरी के साथ लेहरूलाल जाट किसान मोर्चा अध्यक्ष, श्याम चौहान पूर्व प्रधान, रोशनलाल टुकलिया, अरूण बोहरा पूर्व सरपंच, पन्नालाल टेलर, पूर्व उपसरपंच अभिषेक चौधरी युवामोर्चा प्रभारी, नरहरि सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता भी थे।

error: Content is protected !!