भाजपा की बैठक गिलुण्ड में, स्थानीय को प्रत्याशी बनाने की मांग

IMG_4569राजसमन्द, स्थानीय प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक गिलुण्ड में आयोजित की गई |बुधवार सांय सात बजे आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री श्रीकिशन पालीवाल ने कहा की राजसमन्द में स्थानीय प्रत्याशी की मांग जायज हे अब तक आरक्षित सीट होने की वजह से
बाहरी प्रत्याशी आये और चुनाव लड़े लेकिन अब स्थानीय कार्यकर्ता को मौका मिलना चाहिए | रेलमगरा मंडल अध्यक्ष गोविन्द सोनी एंव महामंत्री प्रकाश खेरोदिया ने बताया की स्थानीय प्रत्याशी होगा तभी क्षेत्र का विकास संम्भव हे विषय की गम्भीरता को देखते प्रदेश नेतृत्व से स्थानीय कार्यकर्ता को टिकिट देने की मांग की गई हे | राजसमन्द ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोपाल पालीवाल एंव नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण नंदवाना ने कहा की आजादी के इतने वर्षों के बाद भी स्थानीय कार्यकर्ता को नेत्रत्व करने का
मौका नहीं मिला तो फिर कब मिलेगा |यह हमारे हक की लड़ाई हे |उप प्रधान सुरेश जोशी ने कहा की बाहर से आये नेता स्थानीय कार्यकर्ताओं में फुट डालने का कार्य कर रहे हे ताकि अपनी राजनीती चमका सके |बैठक में जिलाकोषध्यक्ष देवीलाल प्रजापत, जिला उपाध्यक्ष शंकर सुथार, नाथूलाल पछमता,किसानमोर्चा जिला महामंत्री रामलाल गाडरी, किसन जाट, शंकर जाट,
नाथू गुर्जर,रतन लाल अहीर, पार्षद चम्पालाल लाल कुमावत,रमेश खींची, राजसमन्द नगर अध्यक्ष धीरज पालीवाल,भाजपा नगर महामंत्री राजेन्द्र अग्रवाल, सत्यदेवसिंह चारण सहित रेलमगरा-गिलुण्ड क्षेत्र के करीब तीन सौ कार्यकर्ता उपस्थित थे |

error: Content is protected !!