राजस्थानी एक्शन फिल्म ताडंव की शूटिंग सम्पूर्ण

tandavभीलवाडा: करीब अढाई दशक से मृतःप्राय पडे राजस्थानी सिनेमा उघोग एंव राजस्थान के दर्शको को कई वर्षाे बाद देखने को मिलेगी एक हिट फिल्म। उक्त जानकारी देते हुये राजस्थानी फिल्म अभिनेता राज जागिंड ने बताया की अभी हाल ही मे निर्माता नन्द किशोर मित्तल द्वारा निर्मित एवं गुर्जर मीणा भाई-भाई, भंवरी, थौर, हुकुम और कंस के बाद लेखक निर्देशक लखविन्दर सिंह के निर्देशन मे बनी राजस्थानी भाषा की फुल्ली एक्शन, ड्ªामा व संगंीतमय फिल्म ‘‘ताडंव’’ की शूंिटंग जयपुर, बाडमेर, झुझुंनू व सीकर मे सम्पूर्ण हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखविन्दर सिंह के निर्देशन मे बनी इस फिल्म मे कलाकार राज जागिंड को जो रोल दिया गया, वह शोले के गब्बरसिंह व मेरा गांव मेरा देश के जब्बर सिंह जैसा क्रुर अभिनय करने का राज जांगिड का करीब 80 फिल्मो में अभिनय करने के बाद यह प्रथम सुअवसर मिला है।
इसके संबंध में जांगिड ने बताया कि- मेरे सम्पूर्ण फिल्मी जीवन मे ऐसा किरदार निभाकर मैं ऐसा महसूस कर रहा हॅू कि राजस्थान के कलाकारो को फिल्म ‘‘ताडंव’’ के बाद राजस्थान मे सम्मान बढेगा और राजस्थान सिनेमा जगत की रूकी हुई रफतार को गति मिलेगी एवं एक नई पहचान कायम होगी जिसे लोग बरसो तक नहीं भुला पायेगें। जागिंड ने बताया कि फिल्म के निर्माता नन्द किशोर मित्तल ने सही वक्त पर सही फिल्म का निर्माण कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है, साथ ही साथ फिल्म के लेखक निर्देशक लखविन्दर सिहं ने अपना हर संभव प्रयास कर फिल्म को बेहतरीन बनाने का भरकस प्रयास किया है। फिल्म के संवाद वरिष्ठ पत्रकार शिवराज गुर्जर एवं धमेन्द्र उपाध्याय ने लिखे है और साथ ही फिल्म के संगीतकार विक्रमसिह, गीतकार इकराम राजस्थानी, केमरामेन सूरजदास, डांस डायरेक्टर नटराज है और फिल्म के मुख्य कलाकारो मे अन्दाज खॅंान नेहाश्री सिंह, सिकन्दर अब्बास, बलवीर राठौड, धर्मेन्द्र उपाध्याय, फिरोज खांॅन, शाहिद कुरेशी, एन.के मित्तल, श्याम सुन्दर शर्मा, रूचिता शर्मा, परी शर्मा, यमुनाशंकर बैरागी, प्रेम कंवर, कैलाश शर्मा, चन्द्र प्रकाश व्यास, सिद्धार्थ परमार और फिल्म में मुख्य खलनायक का किरदार राज जागिंड ने निभाया है।

error: Content is protected !!