समाज के लिए भामाशाहो को आगे आना चाहिए

a1a2a3अजमेर। सिन्धी समाज महासमिति अजमेर के द्वारा उच्च शिक्षा मंे सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान और स्कॅालरशिप वितरण कार्यक्रम स्वामी कॉम्पलेक्स मे सम्पन्न हुआ
जिसमे मुख्य अतिथि स्वामी बसंतराम ट्रस्ट देहली गेट के महन्त ओम साई ने कहा कि माता पिता व गुरू के आर्शिवाद से बच्चे संस्कारवान और प्रतिभाशाली बन रहे है। उन्होने कहा कि समाज के जो भामाशाह बच्चो को पढने के लिए स्कार्लशिप दे रहे है परमपिता परमेश्वर उन सभी भामाशाहो के रोजगार मे बढोतरी करेगा। समाज के लिए भामाशाहो को आगे आना चाहिए।
महासमिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश ने कहा कि जिन बच्चो को स्कॅालरशिप मिल रही है उन्हे अपनी प्रतिभा देश व समाज के प्रति समर्पित करनी चाहिए। राष्ट्र व भाषा के प्रति समर्पित महापुरूषो को हमेशा याद रखना चाहिए। इस अवसर पर नारायण दास हरवानी, गिरधर तेजवानी व अन्य वक्ताओ ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम मे कुल 70 छात्र- छात्राओं ने स्नातक, स्नातकोत्तर, सी.ए.,एम.बी.बी.एस., इजिंनियरिंग, एम.सी.ए., आई.टी. ,एम.एस., और राजस्थान बोर्ड, केन्द्रिय बोर्ड के कक्षा 10 और 12 में सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक हासिल किये है, उनको स्कॅालरशिप व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वामी माधवदास सेवा ट्रस्ट आदर्श नगर द्वारा भी छात्रो को पुरस्कार दिया गया।
स्कॉलरशिप में सिन्धी समाज के भामाशाहों ने आर्थिक सहयोग देकर बच्चों का मनोबल ऊंचा करने की और समाज के उच्च स्तर पर प्रतिभाओं को स्थापित करने की चेष्टा की गई। कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी हिरदाराम जी व सरस्वती माता के चित्र पर मार्ल्यापण व दीपक जलाकर की गई। कार्यक्रम का सचांलन महासमिति के महासचिव हरीचंदनानी ने किया। कार्यक्रम मे उत्तम गुरबक्शानी, दिलिप बूरानी, कालू बुधवानी, बलराम हरलानी, श्रीचन्द साधवानी, नरेश बाघानी, गुलशन मंघानी, रीझवानी, रामकिशनानी, नारायणदास हरवानी,किशनचन्द हरवानी, रामचन्दर, मूलचन्दानी, भवानी शंकर थदानी, दिलिप थदानी, तुलस्यानी, मनोहर खबर और समिति के समस्त व भामाशाह सदस्य उपस्थित थे।
हरी चन्दनानी
महासचिव
मो. 9649750811

error: Content is protected !!