परिचर्चात्मक ऐतिहासिक गोष्ठी 25 अगस्त को

Dahirsenअजमेर। सिन्ध के यशस्वी सम्राट दाहरसेन के 1302वें जन्म दिवस के अवसर पर महाराजा दाहरसेन समारोह समिति एवं भारतीय इतिहास संकल समिति, अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में एक परिचर्चात्मक ऐतिहासिक गोष्ठी कल 25 अगस्त सांय 4 बजे दाहरसेन स्मारक पुष्कर रोड़ स्थित सभागार में रखी गयी है। परिचर्चा में प्राचीन सिन्धु सरस्वती सभ्यता संस्कृति महाराजा दाहरसेन कालीन सिन्ध की भौगोलिक प्रशासनिक सामाजिक व सामरिक स्थिति, म्लेच्छ आक्रान्ता से युद्ध, राजा का राजधर्म पालन, राष्ट्रहित बलिदान, महिलाओं का आत्मोहसर्य जैसे विषयों पर आलेख प्रस्तुत किये जायेगें। इतिहास के विद्वान का डॉ. नवल उपाध्याय, डॉ. गीता शिपनानी, डॉ. कमला गोकलानी, डॉ. परमेश्वरी परिचर्चा में भाग लेगें। श्री हनुमान सिंह जी मुख्य वक्ता एवं डॉ. एम.एम. रंगा अध्यक्ष के रूप में दायित्व वहन करेगें। भारत के राष्ट्र भक्त एवं इतिहास में रूचि लेने वाले संप्रात नागरिक, विद्यार्थी आदि उपस्थित रहेगें।
संयोजक
डॉ. एन.के. उपाध्याय
अध्यक्ष
इतिहास संकलन समिति, अजमेर
error: Content is protected !!